दरभंगा : प्रभात खबर के सोना-चांदी ऑफर के विजेता सोमवार को चांदी का सिक्का मिलते ही खुशी से झूम उठे. विजेताओं ने इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. तृतीय व चतुर्थ ड्रॉ के विजेताओं के बीच प्रभात खबर के दरभंगा टावर स्थित कार्यालय में चांदी के सिक्के का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच 30 नवंबर तक चलेगा.
आज पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शब्बीर हसन, विकास कुमार, रुबी कुमारी, शालिनी कुमारी, चितरंजन पोद्दार, अरुण कुमार, आलोक कुमार, भारती झा, विजय कुमार झा, सत्यनारायण यादव, अली अख्तर मिकरानी, सिकंदर राम, शत्रुघ्न मंडल, अरविंद कुमार झा, अंकुश कुमार राय शामिल थे.