21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णांक 800 का, विवि ने कला में दे दिये 930 अंक

दरभंगा: लनामिवि के डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2014-17 के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. कला संकाय के अंग्रेजी प्रतिष्ठा के छात्र मनोज कुमार (क्रमांक 1420220084) को कुल 800 अंकों की परीक्षा में 930 अंक देकर विवि ने इतिहास रच दिया है. वेबसाइट पर लोड किये गये अंक पत्र में लिखा है कि […]

दरभंगा: लनामिवि के डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2014-17 के रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. कला संकाय के अंग्रेजी प्रतिष्ठा के छात्र मनोज कुमार (क्रमांक 1420220084) को कुल 800 अंकों की परीक्षा में 930 अंक देकर विवि ने इतिहास रच दिया है. वेबसाइट पर लोड किये गये अंक पत्र में लिखा है कि छात्र डिस्टीग्सन के साथ फर्स्ट क्लास से पास किया है.

छात्र को डिग्री पार्ट वन के प्रतिष्ठा विषय के द्वितीय पत्र में 100 अंकों की परीक्षा में 551 अंक दे दिया गया है. विश्वविद्यालय की इस गड़बड़ी के कारण छात्र मनोज एमए में आवेदन नहीं कर पा रहा है. वह प्राप्तांक सुधारने के लिए विवि का चक्कर काट रहा है.

प्रकाशित रिजल्ट का टीआर एवं अंक पत्र अभी तक विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण विवि के कर्मचारी व अधिकारी चाह कर भी छात्र का सहयोग नहीं कर पा रहे हैं. इधर, पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 25 अक्तूबर तक ही निर्धारित है. ऐसे में समय रहते मनोज का अंक पत्र दुरुस्त नहीं किया गया तो वह पीजी में नामांकन भी नहीं ले सकेगा. विवि के उप परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ यूके दास का कहना है कि डाटा इंट्री के दौरान तकनीकी गलती के कारण ऐसा हुआ है. यथाशीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें