35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला के सूत्रधार हैं सुशील मोदी : भाकपा माले

दरभंगा : भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार के सभी घोटालों को पीछे छोड़ते हुए सृजन घोटाला ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके तार सभी जिलों में फैले हुए हैं. इसके सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को तत्काल इस्तीफा दे […]

दरभंगा : भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार के सभी घोटालों को पीछे छोड़ते हुए सृजन घोटाला ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
इसके तार सभी जिलों में फैले हुए हैं. इसके सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को तत्काल इस्तीफा दे देनी चाहिए. इनके वित्तमंत्री रहते घोटाला परवान चढ़ा और घोटालेबाज महिला मनोरमा देवी के साथ इनकी कई तस्वीर है.
श्री झा ने कहा कि दरभंगा के शिक्षा विभाग का 60 लाख रुपये ट्रैवल एजेंसी के खाते में जाना भी सृजन घोटाले का पैटर्न है. इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. विभिन्न सरकारी स्कीम के तहत एनजीओ को किये गये भुगतान की भी जांच होनी चाहिए. माले नेता ने कहा कि भरवाड़ा कांड में दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज हो.
मामले की विस्तृत जांच की जाए. समाज के अमन चैन से खिलवाड़ करने वाले सभी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई हो. संगठन के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भूदान के पर्चे वाली जिस जमीन पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने विकास शर्मा के परिवार को बसाया था, उस घर पर हमला-लूटपाट-आगजनी-बच्ची का अपहरण जंगलराज को दिखलाता है. अगर विकास शर्मा के परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो पूरे जिले में आंदोलन तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें