मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा पंचायत के घेवड़ही गांव के समीप एक तालाब में भैंस धोने के क्रम में 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई.घंटो खोजबीन के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
Advertisement
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा पंचायत के घेवड़ही गांव के समीप एक तालाब में भैंस धोने के क्रम में 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई.घंटो खोजबीन के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. धनहा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव निवासी शर्मा राम का 13 वर्षीय पुत्र मुनिब राम […]
धनहा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव निवासी शर्मा राम का 13 वर्षीय पुत्र मुनिब राम अपनी भैंस को धोने के लिए सुबह 10 बजे घेवड़ही गांव के समीप एक तालाब में लेकर गया.जहां भैंस को धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया एवं वह गहरे पानी में चला गया.
पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घंटों बाद जब वह वापस नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों से पता चला कि घेवड़ही के समीप तालाब में वह भैंस को धो रहा था.जिसके बाद परिजनों द्वारा तालाब में उसकी खोजबीन शुरू की जाने लगी.खोजबीन के क्रम में शव को तालाब से निकाला गया. उधर बालक की मौत की खबर सुनकर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
ज्ञात हो कि शर्मा राम के तीन पुत्र थे. बड़ा लड़का दो साल पहले गुजरात गया था.जहां मकान की रंगाई के क्रम में गिरकर मर गया. तीसरा पुत्र मुनीब जो तालाब में डूब कर मर गया. जिससे उसके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट कर गिर गया है. इस खबर से पुरा गांव शोकाकुल हो गया है. अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि बच्चे की डूबने की जानकारी प्राप्त हुई है. हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement