21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर तालाब की कर रहे भराई

दरभंगा : शहर को अलग पहचान देनेवाले ऐतिहासिक सरोवर को लीलने में भू-माफिया के साथ नगर निगम भी जुटा है. मुहल्ला के लोगों ने जब इसकी शिकायत नगर विधायक संजय सरावगी से की तो वे गुरुवार को गंगासागर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर दंग रह गये. वहां सरेआम तालाब भरकर उसे […]

दरभंगा : शहर को अलग पहचान देनेवाले ऐतिहासिक सरोवर को लीलने में भू-माफिया के साथ नगर निगम भी जुटा है. मुहल्ला के लोगों ने जब इसकी शिकायत नगर विधायक संजय सरावगी से की तो वे गुरुवार को गंगासागर तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर दंग रह गये. वहां सरेआम तालाब भरकर उसे अतिक्रमित करने का उन्हें प्रमाण मिला. मालूम हो कि सरस्वती मंदिर के समीप तालाब को भरा जा रहा है. इसमें मुहल्लावासियों के अनुसार नगर निगम भी शामिल है.

श्री सरावगी से मुहल्ला के लोगों ने मौके पर शिकायत करते हुए कहा कि इस तालाब के वजूद पर संकट आ गया है. भू-माफिया इस ऐतिहासिक धरोहर को समाप्त करने पर तुले हैं. नगर निगम भी इसमें सहयोग कर रहा है. यहां बता दें कि इस तालाब में नगर निगम के कचरे गिराये जा रहे हैं. इस संबंध में नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि निगम के स्थायी समिति के एक सदस्य इस काम में लगे हैं. उन्हीं के ईशारे पर निगम के भी कुछ कर्मी शरीक हैं.
बहरहाल सच तो जांच के बाद ही सामने आयेगा. इधर विधायक ने इसपर तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए उसी स्थल से इस बाबत जिलाधिकारी से दूरभाष पर इसकी शिकायत की.
निगम अपने कचरे से अतिक्रमण में कर रहा सहयोग
नगर विधायक ने जिलाधिकारी से की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें