कलश स्थापन आज. शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, जगह-जगह निकलेगी कलश यात्रा
Advertisement
डोला पर सवार हो आज आयेंगी भगवती
कलश स्थापन आज. शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, जगह-जगह निकलेगी कलश यात्रा दरभंगा : शक्ति उपासक मिथिला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भक्ति छलकने लगी है. चार नवरात्र में सबसे महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. सार्वजनिक पूजा पंडालों से लेकर देवी मंदिरों में पूजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं श्रद्धालुओं […]
दरभंगा : शक्ति उपासक मिथिला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भक्ति छलकने लगी है. चार नवरात्र में सबसे महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. सार्वजनिक पूजा पंडालों से लेकर देवी मंदिरों में पूजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा करने को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कलश स्थापन के संग दस दिनों तक चलने वाले इस शक्ति उपासना के अनुष्ठान की शुरुआत हो जायेगी. इसके लिए सर्वोतम मुहुर्त पूर्वाह्न में है. सुबह 10 बज कर आठ मिनट तक कलश स्थापन के लिए मुहुर्त है.
इसी अवधि में श्रद्धालु विधि-विधान पूर्वक पूजन के संग पूजन स्थल पर कलश स्थापित करेंगे. इसके साथ ही दस दिनों तक के इस अनुष्ठान का संकल्प लेंगे. इस अवसर पर जगह-जगह से कलश शोभा यात्रा भी निकालने की तैयारी है.
मां भगवती के प्रथम स्वरूप की पूजा आज
वातावरण में घुलने लगे देवी के भक्ति गीतों के मधुर बोल
शैलपुत्री स्वरूप
की होगी पूजा
निर्धारित मुहुर्त्त में पंचदेवता की पूजन के पश्चात भगवती के प्रतिमा के समक्ष मंगल कलश स्थापित किया जायेगा. इसके बाद भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जायेगी. मालूम हो कि इस नवरात्र में प्राय: सभी श्रद्धालुओं के घर में अनुष्ठान किया जाता है. लिहाजा लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है.
शुभ मुहूर्त्त पूर्वाह्न
10.08 बजे तक
कलश स्थापन के लिए इस बार शुभ मुहूर्त्त सुबह 10.08 तक है. प्रख्यात ज्योतिषी प्रो. शिवाकांत झा के अनुसार प्रतिपदा में कलश स्थापन का विधान है. गुरूवार को प्रतिपदा 10.08 बजे तक ही है. इसके बाद द्वितीया शुरू हो जाता है. इसलिए श्रद्धालुओं को 10.08 से पूर्व विधिवत कलश स्थापित कर लेना चाहिए.
पंडालों में पूजन की तैयारी
भगवती दुर्गा के पूजन को लेकर वातावरण भक्तिमय हो चला है. एक दिन पूर्व से पूजा पंडालों से भक्ति-भाव से सराबोर गीत अनुगूंजित हो रहे हैं. हसनचक, कादिराबाद, भगत सिंह चौक, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, दोनार, बेंता, अललपट्टी, मोगलसराय, उर्दू बाजार, सैदनगर, केएम टेंक, चट्टी चौक, बटन तिवारी, आजमनगर, वीणा पाणि क्लब, पीताम्बरी बंगला स्कूल, मूसा साह स्कूल सहित करीब चार दर्जन स्थानों पर सार्वजनिक पूजा की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement