35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले व मुहर्रम में तैनात करें अपना वॉलेंटियर

सदर : ग्रामीण इलाके में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर मंगलवार को सदर थाना पर बीडीओ गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. शांति समिति सदस्यों को अपने इलाके में भाईचारे के माहौल में पर्व को संपन्न कराने […]

सदर : ग्रामीण इलाके में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर मंगलवार को सदर थाना पर बीडीओ गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. शांति समिति सदस्यों को अपने इलाके में भाईचारे के माहौल में पर्व को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया.

थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने मेले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने का आश्वाशन दिया. इधर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा वोलेंटियर को तैनात करने को भी कहा. इसी तरह मुहर्रम की अखाड़ा कमेटि से भी वोलेंटियर रखने का निर्देश दिया. मौके पर खड़ुआ के मुखिया इरशाद आलम जिला परिषद पति रहमत अतिहर के मो. गुफरान, प्रखंड राजद अध्यक्ष, मो. कपील सहित राजेश पासवान, मो. आफताब, शब्बीर अहमद आदि मौजूद थे.

दरभंगा. दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को लहेरियासराय थाना पर सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोगों से पर्व के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी.
वहीं मुहर्रम व दशहरा के दौरान पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिये दोनों समुदाय से पांच-पांच लोगों का कार्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए 23 सितंबर को बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि मुहर्रम के चांद के अगले दिन दस 10 बजे दशहरा व मुहर्रम कमेटी की एक बार फिर से बैठक होगी. जिसमें दशहरा व मुहर्रम के कार्यक्रम का समय सारिणी तय किया जायेगा.
बैठक में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, बेता ओपी अध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज के अलावा वार्ड पार्षद, शांति समिति के सदस्य के साथ-साथ मुहर्रम व दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें