कमतौल / सिंहवाड़ा : कोरा-भरहुल्ली निवासी व तारडीह प्रखंड में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक कमलेश पासवान की मृत्यु सोमवार को पटना के एक निजी चिकित्सा संस्थान में हो गयी. मृत्यु का खबर मिलते ही इलाके के लोग शोकाकुल हो गए. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पति की मृत्यु के बाद नाबालिग जुड़वां पुत्री साक्षी एवं दीक्षा तथा एक पुत्र आदित्य कुमार की परवरिश, पढ़ाई-लिखाई, शादी-ब्याह की जिम्मेवारी पत्नी पुनीता देवी के कंधे पर आ गयी है.
जानकारी के अनुसार कमलेश करीब एक वर्ष से ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. इलाज के दौरान ही सोमवार को अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी. करीब 38 वर्षीय पीआरएस के असामयिक निधन पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, पीओ संजीव राय, जेई रविशंकर विकास, पीआरएस रंजीत कुमार, हरि प्रसाद, राघवेंद्र कुमार सहित मनरेगा कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.