22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक सुविधा से लैश शौचालय का नगर के भूमिहीन करेंगे उपयोग

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमिहीन परिवारों के लिये सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए बनायी गयी व्यवस्था में बदलाव की गयी है. मॉडल प्राक्लन में संशोधित कर दिया गया है. अब पहले के निर्धारित निर्माण की राशि में 90 हजार 349 रूपये कम कर दिया गया है. निर्माण में आने वाली भूमि का […]

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमिहीन परिवारों के लिये सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए बनायी गयी व्यवस्था में बदलाव की गयी है. मॉडल प्राक्लन में संशोधित कर दिया गया है. अब पहले के निर्धारित निर्माण की राशि में 90 हजार 349 रूपये कम कर दिया गया है. निर्माण में आने वाली भूमि का क्षेत्रफल भी कम होगा.

सामुदायिक शौचालय पूर्णत: आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा. यहां प्रसाधन की सभी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पानी की पर्याप्त व्यवस्था, रोशनी तथा अन्य साधन सामुदायिक शौचालय में होंगे. 12 सीटेड सामुदायिक शौचालय निर्माण को ले नयी गाईड लाईन नगर निगम को नगर विकास एवं आवास विभाग ने भेजा है. शौचालय निर्माण के बाद भूमिहीन परिवारों को एक-एक शौचालय की चाबी सौंपी जायेगी. शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित परिवार के सदस्यों की होगी. शौचालय के निर्माण के लिये आठ लाख 64 हजार रूपया निर्धारित किया गया था. लागत राशि में संशोधन कर अब विभाग ने संपूर्ण निर्माण लागत राशि सात लाख 73 हजार 651 रूपये कर दिया है.

64.471 हजार रुपये में एक परिवार के लिए होगा तैयार
12 सीटेड सामुदायिक शौचालयों में प्रति एक सीट पर खर्च की राशि 64 हजार 471 रूपये निर्धारित किया गया है. पहले के गाईड लाईन में निर्माण के लिये 312 स्क्वायर फीट स्थान निर्धारित किया गया था. अब इसमें बदलाव करते हुये 228 स्क्वायर फीट जमीन निर्धारित किया गया है. सीढ़ी बाहरी भाग के बजाय अब भवन के अंदर की ओर ही बनाया जाएगा.
रखरखाव की होगी व्यवस्था
सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद चिन्हित किये गये भूमिहीन परिवार के मुखिया को आवंटित शौचालय की चाबी शौंप दी जायेगी. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित लाभुकों के परिवार के सदस्यों की होगी. शौचालय में जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था में होनेवाला खर्च, साफ-सफाई के लिये आवश्यक सामग्री तथा स्वीपर आदि पर आने वाले खर्च का वहन लाभुक को करना होगा. संचालन को ले लाभुकों के सहमति से समिति का गठन किया जा सकता है. इसमें प्रत्येक लाभुक परिवार के प्रतिनिधि रहेंगे. सामुदायिक शौचालय के रखरखाव पर आने वाले खर्च के लिये राशि निर्धारित कर मासिक राशि वसूलकर एक या दो व्यक्ति सफाई के लिये रखा जा सकता है.
उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं
सामुदायिक शौचालय का निर्माण आधुनिक तरीके से किये जाने का प्रावधान किया गया है. प्रत्येक शौचालय में चापाकल, एक एचपी का समरसेबुल पम्प, एक हजार लीटर का वाटर टैंक, प्रत्येक शौचालय में एक-एक नल, प्रत्येक तल पर एक-एक वॉस बेसिन के साथ शौचालय में पाईप से जलापूर्ति की व्यवस्था होगी. साथ ही प्रत्येक शौचालय में पर्याप्त रोशनी के लिये एक-एक बल्ब व कॉमन जगह तथा शौचालय के बाहर भी रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.
ब्लड रिएक्शन से आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों का हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें