सदर, दरभंगाः थाना क्षेत्र के गौसा निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र अंकुश कुमार (12 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. अंकुश सारामोहनपुर स्थित हैरो इंग्लिश स्कूल में वर्ग सात का छात्र था. मंगलवार को सुबह उसकी लाश उसी स्कूल के पीछे स्थित गाछी से बरामद की गयी. पुलिस ने शक के आधार पर अंकुश के चचेरे भाई कालीकांत यादव के पुत्र रवि प्रकाश (15) को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पुल के पास दो चाकू बरामद किया है.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव को बीच सड़क पर रख कर पुराना एनएच 57 दरभंगा-सकरी पथ को जाम कर दिया. वे हत्यारे को सामने लाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थिति बिगड़ती देख एएसपी आदित्य कुमार और लहेरियासराय समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान करीब चार घंटे तक दरभ्ांगा-सकरी पथ पर यातायात बाधित रहा.