दरभंगा : डीएमसीएच में सुरक्षाेे की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर मंगलवार की देर शाम डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्य वीर सिंह, सदर एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद जेडीए प्रतिनिधियों से वार्ता की. जेडीए प्रतिनिधियों ने इलाज के दौरान परिजनों द्वारा किये जा रहे हंगामा व अन्य समस्या की लंबी फेहरिस्त पदाधिकारियों को सुनायी. जूनियर डॉक्टरों ने डीएमसीएच के आंतरिक व बाहरी समस्या, घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी दी. इसपर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिये कमेटी बनाने को कहा.
Advertisement
डीएम व एसएसपी ने की डॉक्टरों के साथ वार्ता
दरभंगा : डीएमसीएच में सुरक्षाेे की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर मंगलवार की देर शाम डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्य वीर सिंह, सदर एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद जेडीए प्रतिनिधियों से वार्ता की. जेडीए प्रतिनिधियों ने इलाज के दौरान परिजनों द्वारा किये […]
कमेटी जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान करेगी. वहीं एसएसपी सत्य वीर सिंह ने कहा कि आंतरिक समस्या के कारण डीएमसीएच में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होती है. कहा कि मरीज का समय से इलाज हो, नर्स समय पर मरीजों का फॉलोअप करें तो लॉ एंड आर्डर की समस्या हद तक काबू रहेगी. एसएसपी ने डीएमसीएच की सुरक्षा में लगे 90 सुरक्षा गार्ड को स्थानीय पुलिस से तालमेल कर ड्यूटी पर तैनाती के आदेश दिये.
एसएसपी ने एएसपी को ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा गार्ड का पैरेड कर उन्हें सही से ड्यूटी लगाने की जिम्मेवारी सौंपी. करीब एक घंटे तक चला वार्ता शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस दौरान जेडीए ने हड़ताल पर जाने की बात से पलटते हुये कहा कि वे लोग अस्पताल में हो रहे हंगामे के कारण डर से कार्य बहिष्कार किये हुये थे. वे लोग हड़ताल पर नहीं थे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक रात 8.20 बजे तक डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement