21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांस का टुकड़ा फेंके जाने को लेकर तनाव बरकरार

हनुमाननगर : मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक धार्मिक स्थल के पास शनिवार की देर शाम मांस का टूकड़ा फेंके जाने और एक पिकअप पर भरे मांस के टुकड़ों को लेकर उत्पन्न तनाव रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. डीएम डॉ चंद्रशेख्रर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, एसडीओ डॉ गजेंद्र सिंह, एएसपी दिलनवाज […]

हनुमाननगर : मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक धार्मिक स्थल के पास शनिवार की देर शाम मांस का टूकड़ा फेंके जाने और एक पिकअप पर भरे मांस के टुकड़ों को लेकर उत्पन्न तनाव रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. डीएम डॉ चंद्रशेख्रर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, एसडीओ डॉ गजेंद्र सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रविवार को भी घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि शनिवार की देर रात तक भी सभी अधिकारी वहां तैनात रहे थे.
लोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोग बार-बार उनलोगों को परेशान कर रहे हैं. पुलिस भी उन्हीं लोगों की मदद करती है. लोग दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ऐसा नहीं होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी जा रही थी. डीएम ने लोगों को विश्वास जताया कि दोषियों को किसी हाल में बख्सा नहीं जाएगा. शनिवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल के समीप मांस का टूकड़ा फेंक दिया था. इसके बाद लोगों में आक्रोश पनप गया.
सूचना मिलने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, प्रखंड अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी, उमेश पासवान, मंदिर के पुजारी उपेंद्र गिरि, प्रमुख पति धर्मेंद्र यादव, मुखिया पति नारायणजी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विमलेश झा, अरैला के मुखिया रामानंद पासवान, भाजपा नेता आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मन्ना,रामवृक्ष पासवान के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग आ पहुंचे थे.
शांति समिति का गठन
लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी सत्य वीर सिंह ने दोनों पक्षों से लंबी बात की. बातचीत के बाद शांति समिति का गठन करते हुए दोनों पक्षों से 10-10 लोगों को इसमें शामिल किया गया. विवाद को सलटाने के लिए दोनों पक्ष सोमवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता करेंगे. डीएम ने आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसएसपी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
पिकअप पर आये थे असामाजिक तत्व
लोगों का कहना था कि चिह्नित व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी हो. मंदिर के पुजारी श्री गिरि व उमेश पासवान ने बताया कि कल शाम जानी टेंट हाउस सरैया की मैजिक गाड़ी रुकी. गाड़ी से मंदिर के तरफ कुछ फेंका गया. हल्ला करने पर मैजिक पर सवार सरफराज उर्फ शब्बन, अंजूम उर्फ जोंक, मो. एजाज, फिरोज एवं कमरे आलम भाग गये, लेकिन दूसरी गाड़ी जिसपर मांस का टूकड़ा भरा था, उसे उनलोगों ने पकड़ लिया.
घटना के बाद एसडीओ, एएसपी पहुंचे. स्थिति पर नियंत्रण नहीं होते देख रात 12 बजे डीएम व एसएसपी को भी घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. वहीं रविवार की सुबह इलाके में बात फैलते ही चारों तरफ तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. लोगों का आक्रोश बढ़ता गया. लोग चिह्नित आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही डीएम व एसएसपी को फिर से घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें