35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन युवकों को खदेड़ कर पीटा

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में रखे गये मवेशियों का मोबाइल से वीडियो क्लिप लेने की आशंका में स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों पर हमला बोल दिया. सैकड़ों हमलावरों ने करमगंज के पास स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें सवार लोगों की जम कर पिटाई […]

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में सड़क किनारे बड़ी संख्या में रखे गये मवेशियों का मोबाइल से वीडियो क्लिप लेने की आशंका में स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो सवार लोगों पर हमला बोल दिया. सैकड़ों हमलावरों ने करमगंज के पास स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें सवार लोगों की जम कर पिटाई कर दी. इससे चालक समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं.

बताया जाता है कि हमलावर इतने आक्रोशित थे कि स्कॉर्पियो पर पेट्रोल छिड़क कर सभी को जिंदा जलाने की बात कर रहे थे. लेकिन, समय पर स्थानीय लोगों, शांति समिति के सदस्यों व पुलिस के पहुंच जाने के कारण मामला
स्कॉर्पियो पर सवार
शांत हुआ. काफी मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ में फंसे लोगों को बचा कर थाने ले गयी. स्कॉर्पियो सवारों को बचाने में लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, पूर्व पार्षद नफीशुल हक रिंकू के अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी चोटें आयी.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. करमगंज से लेकर उर्दू बाजार तक भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है. घटना के बाद मोहल्ले में तनाव है.
बताया जाता है कि चार युवक पटना से रामजानकी मंदिर में पूजा करने के लिए यहां आये थे. सभी पटना निवासी श्रवण कुमार की स्कॉर्पियो बीआर 01 पी 1004 से आये थे. स्कॉर्पियो चालक भी पटना सिटी के कचौरी गली चौक निवासी अमित कुमार है. पूजा करने के बाद लौटने के क्रम में मारूफगंज पटना निवासी राजेश सरदार यादव, नंदगोला पटना सिटी के मोनू मेहता, मारुफगंज के करण सहनी व रोशन सहनी के साथ यह घटना हुई.
घायल राजेश यादव ने बताया कि पूजा करने के बाद वापस लौटने के क्रम में उनलोगों को रास्ता दिखाने के लिए स्थानीय तीन युवक भी गाड़ी पर बैठे थे. मंदिर से निकलने के कुछ देर बाद सड़क पर भीड़-भाड़ नजर आयी. इसी बीच, अचानक गाड़ी पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वे लोग घायल हो गये. किस कारण से उनलोगों पर हमला किया गया, वे लोग समझ नहीं पाये.
बयान-
पशुओं का वीडियो क्लिप बनाने
की आशंका में गुस्से में थी भीड़
स्कॉर्पियो में आग लगा कर सभी को मारने का किया प्रयास
पटना से रामजानकी मंदिर में पूजा करने आये थे सभी
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसएसपी ने शांत किया मामला
रैफ के जवान समेत कई थानों की पुलिस तैनात, इलाके में तनाव
इलाके में तनाव, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
कानून को हाथ में लेनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपद्रवियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोगों को भीड़ से बचा कर थाने लाया गया है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. वे वहां क्या कर रहे थे. इसकी भी छानबीन की जा रही है.
सत्यवीर सिंह, एसएसपी दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें