हेलीकॉप्टर से गिरायी गयी थी 50 बोरी राहत सामग्री
Advertisement
कुछ लोगों ने लूट िलये बाढ़ राहत सामग्री से भरे बोरे
हेलीकॉप्टर से गिरायी गयी थी 50 बोरी राहत सामग्री सिकटा : प्रखंड में बाढ़पीड़तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के दो जगहों पर राशन के पचास बोरे गिराये गये. इनमें स्थानीय बाजार के जनता उच्च विद्यालय के परिसर में 25 बोरे राशन गिराया […]
सिकटा : प्रखंड में बाढ़पीड़तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के दो जगहों पर राशन के पचास बोरे गिराये गये. इनमें स्थानीय बाजार के जनता उच्च विद्यालय के परिसर में 25 बोरे राशन गिराया गया और सिकटा रेलवे ढ़ाला पर 25 बोरा राशन गिराये जाने की खबर मिली. इस बीच गांव के लोगों ने सीओ और बीडीओ से शिकायत की है कि कुछ लोगों ने सभी राशन लूट कर रख लिया है. बीडीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि राहत वितरण के क्रम में ये बोरे पटना से आये हेलीकॉप्टर के माध्यम से गिराया गया है. ग्रामीणों का कुछ लोगों पर आरोप है कि वे सब राशन रख लिये हैं. इसके मद्देनजर पुलिस को सूचना देकर रखे गये बाढ़ राहत सामग्री अन्य पीड़ितों के बीच बंटवाने का निर्देश दिया गया है.
चल रहा भंडारा, बंट रही राहत सामग्री : छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष शशि कुशवाहा के नेतृत्व में प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच 900 पैकेट राहत सामग्री बांटी गयी. प्रखंड मुख्यालय के हनुमान चौक पर पिछले तीन दिनों से बाढ़ पीड़ितों के बीच नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है. स्थानीय युवक व व्यवसायियों के सहयोग से भंडारा चलाया जा रहा है.
राहत सामग्री नहीं बटने से लोगों में आक्रोश : भितहा. शुक्रवार को मच्छहा पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों बैरटवा, बलुआ, मौनही, जटीलही, धोबी टोला,नौका टोला, पिपरहिया, सिहुलिया, खापटोला, भुइधरवा पंचायत के उल्टहवा,चन्दरपुर, मलाही, शेखपट्टी और डीहीपकड़ी पंचायत के पुर्वी मच्छहा, गहई टोला, उल्टहवा, पूर्वी भेड़ीहारी टोला आदि गांवों में आजतक राहत सामग्री वितरण नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. ग्रामीण कमलेश राम,साबीर अली, राजेश्वर पांडेय, सीताराम पांडेय,जनक राम,संतोष राम, हीरालाल यादव आदि लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा आज तक हम लोगों को कोई राहत सहायता मुहैया नहीं कराया गया.
वहीं प्रमुख प्रतिनिधि ललन कुशवाहा ने बताया कि उक्त पंचायतों के गांवों में अभी राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया गया. जिसके कारण सभी लोग बराबर हम लोगों से पूछ रहे हैं कि आज तक हम लोगों को राहत सामग्री क्यों नही मिल रही है. अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बंधे पर शरण लिये हुए लोगों के बीच सबसे पहले राहत वितरण किया गया है.शेष लोगों को भी राहत सामग्री दिलवाने के लिए व्यवस्था किया जा रहा है.
बाढ़ का पानी हटते ही होगा दवा का छिड़काव : बगहा. बाढ़ का पानी हटते ही नगर में दवा का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जायेगा. उपसभापति जितेंद्र राव ने बताया कि नगर परिषद में मच्छर की दवा एवं ब्लिचिंग पाउडर का भंडारण कर लिया गया है.पानी की निकासी होते ही नगर के सभी वार्डों में दवा का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जायेगा.ताकि किसी भी तरह की महामारी से बचाव किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement