बाढ़ का कहर. पिछले 24 घंटों में उत्तर िबहार में डूबने से 42 लोगों की हुई मौत
Advertisement
कर्जापट्टी में टूटा कमला का तटबंध डीकेबीएम पथ पर परिचालन ठप
बाढ़ का कहर. पिछले 24 घंटों में उत्तर िबहार में डूबने से 42 लोगों की हुई मौत दरभंगा : जिले में बाढ़ लगातार विकराल होती जा रही है. शुक्रवार को कमला नदी का तटबंध कर्जापट्टी में टूट गया. इससे डीकेबीएम (दरभंगा-कमतौल-बसैठा-मधवापुर) पथ पर आवागमन ठप हो गया है. इधर, अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी […]
दरभंगा : जिले में बाढ़ लगातार विकराल होती जा रही है. शुक्रवार को कमला नदी का तटबंध कर्जापट्टी में टूट गया. इससे डीकेबीएम (दरभंगा-कमतौल-बसैठा-मधवापुर) पथ पर आवागमन ठप हो गया है. इधर, अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में डूबने से डीएम के पेशकार के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं शहर में लगातार बागमती नदी का पानी तेजी से फैल रहा है. इससे तीन दर्जन मुहल्लों में बाढ़ का पानी फैल गया है. कमतौल थाना क्षेत्र के कर्जापट्टी में शुक्रवार को कमला नदी का तटबंध टूट गया. यहां पिछले तीन दिनों से लगातार भारी दवाब था. रिसाव हो रहा था. इसे रोकने की कोशिश भी हो रही थी.
इसी बची बांध दरक गया. इसका पानी तेजी से कर्जापट्टी, माधोपट्टी समेत करीब दो दर्जन गांव में फैल गया है. इससे बाढ़ की स्थिति और विकराल हो गयी है. डीकेबीएम पथ
रोज नये रास्ते खोल रहा पानी खतरे में िजंदगानी :
कर्जापट्टी में टूटा…
पर जगह-जगह पानी बह रहा है. इससे आवागमन ठप हो गया है.
मृतक में मुजफ्फरपुर का भी युवक. वहीं ओझौल में बाढ़ के पानी की तेजा धारा में बह जाने से डीएम के पेशकार पवन कुमार मिश्र का 15 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कोचिंग से लौटने के क्रम में वहां पहुंच गया. वहां सेल्फी ले रहा था कि इसी क्रम में बह गया. दूसरी ओर जाले प्रखंड के निमरौली में शौच जाने के दौरान पांव फिसलने से जमील अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र मो. तौकीर उर्फ सोनू अंसारी की मौत हो गयी. वहीं सदर थाना क्षेत्र के मधुपुर में कुत्ते के बचाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के कटरा थाना निवासी कोठिया निवासी श्याम प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई. वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था.
इधर, बागमती नदी के पानी का शहर में लगातार दूसरे दिन भी प्रवेश जारी रहा. इसने दर्जन भर नये मुहल्ले को अपनी आगोश में समेट लिया है. नाले से होकर आ रहा पानी गुल्लोबाड़ा, शिवाजीनगर, मसरफ बाजार, भगवान दास मुहल्ला, सकमापुल, मिश्रटोला समेत दर्जन भर मुहल्ले में तेजी से फैल रहा है. टाउन हॉल, सीएम साइंस कॉलेज, नगर निगम कार्यालय बाढ़ के पानी में डूब गया है. दूसरी ओर शहर के उत्तरी भाग से भी पानी घुस रहा है. कादिराबाद, आजमनगर, सुंदरपुर होते हुए बेला मोड़ के पास पहुंच गया है. प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाये हुए है. वहीं शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, बाजितपुर, बालूघाट, मिश्रीगंज, काले खां, कबराघाट, बंग्लागढ़, चतरिया, महदौली आदि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति और विकराल हो गयी है. कई स्थानों पर पांच फुट से भी अधिक पानी बह रहा है. लोग दूसरे स्थान की ओर पलायन कर चुके हैं.
डूबने से डीएम के पेशकार के पुत्र समेत चार की मौत
हर पीड़ित परिवार को ससमय मिले राहत : मुख्यमंत्री
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़पीड़ितों के लिए बचाव व राहत कार्य में और तेजी से चलाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का विशेष आयुक्त बना कर भेजा है. पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा
हर पीड़ित परिवार को…
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बाढ़ पीड़ित परिवार को ससमय राहत मिल सके, यह हर हाल में सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अररिया के कुरसाकंटा, पलासी, सिकटी, जोकीहाट और पूर्वी चंपारण के सुगौली में भी फूड पैकेट की इंटेंसिव एयर ड्रॉपिंग करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रात तक किशनगंज-अररिया सड़क, जो बहादुरगंज होकर जाती है, को दुरुस्त करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया, ताकि राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा सके. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियाें की मरम्मत में सीमा सड़क संगठन से भी मदद लेने के लिए संपर्क करने का भी निर्देश दिया. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी किया गया. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक पीएन राय, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement