दरभंगा : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत दो लोगों पर न्यायालय में नालिसी करायी गयी है. सीजेएम िदलीप कुमार वर्मा की अदालत में जदयू तकनीकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मो. इकबाल अंसारी ने आवेदन िदया है.
Advertisement
तेजस्वी यादव पर राष्ट्रगीत के अपमान का आरोप
दरभंगा : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत दो लोगों पर न्यायालय में नालिसी करायी गयी है. सीजेएम िदलीप कुमार वर्मा की अदालत में जदयू तकनीकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मो. इकबाल अंसारी ने आवेदन िदया है. कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात मामला अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम अजय कुमार की अदालत में धारा 192 के […]
कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात मामला अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम अजय कुमार की अदालत में धारा 192 के तहत जांच के लिए भेजने का आदेश दिया है. दर्ज नालसी में राष्ट्रगीत के अपमान व भारतीयता का मज़ाक उड़ाने का तेजस्वी पर आरोप लगाया गया है. दोनों के खिलाफ़ भादवि की धारा 124 (ए), 120 (बी), 501 (बी) तथा प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 69 (1971) के तहत नालसी दर्ज करायी गयी है. दायर नालिसी में श्री अंसारी ने कहा है कि 13 अगस्त 2017 को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राष्ट्रीय गीत का अपमान किया है.
तेजस्वी यादव पर
एक अन्य व्यक्ति उमाशंकर सिंह के ट्वीट ”बन्दे मारते हैं हम” के लिंक को अपने ट्विटर एकाउंट में मेंशन करते हुए तेजस्वी यादव ने उमाशंकर सिंह के ट्वीट का न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि ट्वीट कर कहा कि “सही कहा इनका ”वंदे मातरम बंदे मारते हैं हम”. परिवादी ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार के ट्वीट से राष्ट्रप्रेमियों को गहरा दुःख हुआ. ट्वीट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. परिवादी ने कहा है कि जब उसने देखा कि इतनी आलोचना के बावजूद तेजस्वी ने अपने ट्वीट पर माफी नही मांगी, तब उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement