खतरा. शहर सुरक्षा तटबंध में कई जगहों पर हो रहा रिसाव
Advertisement
एकमी स्लूइस गेट से शहर में घुस रहा बाढ़ का पानी
खतरा. शहर सुरक्षा तटबंध में कई जगहों पर हो रहा रिसाव दरभंगा : बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से नगर में दहशत का माहौल है. एकमी घाट स्थिति स्लूइस गेट से पानी का रिसाव हो रहा है. इस गेट से काफी तेजी से पानी शहर में प्रवेश कर रहा है. इसके अलावा शहर […]
दरभंगा : बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से नगर में दहशत का माहौल है. एकमी घाट स्थिति स्लूइस गेट से पानी का रिसाव हो रहा है. इस गेट से काफी तेजी से पानी शहर में प्रवेश कर रहा है. इसके अलावा शहर सुरक्षा तटबंध से आजमनगर समेत कई जगहों से रिसाव होने की खबर है. लोग पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों की नजरें लगी रहती है. प्रशासन की ओर से प्रसारित जानकारी के अलावा लोग अपने स्तर से भी जलस्तर को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.
बता दें कि नगर से बागमती नदी में जल निकासी को ले कई जगहों पर गेट बना हुआ है. नदी का जलस्तर बढने से अब पानी का रिसाव नगर की ओर हो गया है. बाढ़ आने की आशंका से नगर के लोग रतजगा करना शुरू कर दिये हैं. शुभंकरपुर मोहल्ला के सती घाट स्थित शमशान में पानी भर गया है. मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये परिजन उंचे स्थानों की तलाश करते दिखे.
बागमती के जलस्तर में वृद्धि से दहशत में नगरवासी
सती घाट स्थित शमशान में भरा पानी
कई परिवारों ने छोड़ा घर
वार्ड सात के कबराघाट मोहल्ला से करीब एक दर्जन परिवार ने घर छोड़ दिया है. इन सभी का घर बागमती नदी के किनारे है. नदी का जलस्तर बढते देख इन लोगों ने घर छोड दिया है. मध्य विद्यालय बंगलागढ में इन परिवारों को ठिकाना दिया गया है. मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने बताया कि स्कूल में इन लोगों के रहने की व्यवस्था की गयी है.
उफनती बागमती नदी का पानी शहर में प्रवेश करने की संभावना से नगरवासी डरे हुए हैं. नदी के जलस्तर को देखने के लिए आज दिनभर लोग बागमती के किनारे पहुंचते रहे. जलस्तर में लगातार वृद्धि को लेकर लोग अपने-अपने तरह से संभावना जता रहे थे. नगर के नदी किनारे के निचले मुहल्ले शुभंकरपुर आदि में पानी फैलने की आशंका से स्थानीय लोग डरे सहमे दिखे.
बाढ़ प्रभावित इलाकों पर प्रशासन की बनी है नजर
प्रखंडों में पीड़ितों की सहायता कर रही एनडीआरएफ की टीम
1232 बाढ़ पीड़ितों का किया इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement