दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक निवासी स्व. बैद्यनाथ मुखिया के पुत्र व इंजीनियरिंग के छात्र अलोक चंद्र सहनी को साइबर अपराधियों ने बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (बैंक सीएसपी) की शाखा एलॉट करने के नाम पर 7.65 लाख रुपये ठग लिये. ठगी का शिकार छात्र रुपये की बरामदगी के लिये आर्थिक अपराध इकाई पटना से लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों का चक्कर लगा रहा है. इसको लेकर अलोक शुक्रवार को एएसपी दिलनवाज अहमद से मिलकर मदद की गुहार लगायी. उसने बताया कि सात अप्रैल 2017 को रोहन अग्रवाल नाम से एक व्यक्ति ने अपने को रिलेशन मैनेजर बताकर फोन किया.
कहा कि आप बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं. हां बोलने पर उसने ईमेल से एक फार्म भेज दिया. फार्म भरकर भेजने के बाद रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में मैनेजर मनोज सिंह के अकाउंट बोलकर 15600 रुपये मंगवाया. फिर सेटेलमेंट अमाउंट के रूप में शाखा के अमाउंट लिमिट के लिये 2.50 लाख रखने के लिये कहा. इसके लिये अरविंद कुमार सिंह के अकाउंट में 12 अप्रैल को एक लाख, 13 अप्रैल को एक लाख और मनोज सिंह के अकाउंट में उसी दिन 50 हजार रुपये ट्रांसफर किया. पैसे ट्रांस्फर करने के बाद बताया गया कि आपके इलाके में बहुत ट्रांजेक्शन है. इसके लिये लिमिट बढ़ानी होगी. ये फिर से 2.50 लाख रुपये मनोज सिंह के अकाउंट पर पैसा ट्रांस्फर किया. फिर लिमिट बढ़ाकर 7.50 लाख करने की बात कही. इसके लिये 15 अप्रैल को 1.50 लाख रुपये जमा करवाया गया. इसके बाद भी विभिन्न तरह से उससे पैसे मांगे जाने लगे. शंका होने पर उसने पैसे देने बंद कर दिये और दिये गये पैसे वापस लौटाने की मांग की. लेकिन, उसने पैसे नहीं लौटाये.