रामगढ़ चौक : मंगलवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानंद प्रसाद सिंह के सेवानिवृत एवं नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन कुमार के स्वागत के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया़ जिसमें सेवानिवृत डॉ सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कार्य के दौरान एक समय सेवानिवृत होने का भी आता है, जिस वक्त कार्य के दौरान सहकर्मियों से विदा लेते वक्त मन भावुक हो उठता है.
उन्होंने डॉ सिंह के आगे के जीवन की कुशलता की कामना की़ मौके पर डीपीएम मो खालिद हुसैन, डॉ नवाब इकबाल अख्तर, डॉ राजकुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार, कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक रत्नेश चंद्र पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.