35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलनिकासी कार्य का मेयर ने किया निरीक्षण

दरभंगा : जल निकासी के लिए निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों का गुरूवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने निरीक्षण किया. कार्यस्थलों पर जाकर मेयर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यथा शीघ्र शहर को जलजमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया. मेयर ने अललपट्टी, डीएमसीएच, कर्पूरी चौक, पंडासराय, कबिलपुर, अधिकारी आवास, चट्टी चौक से […]

दरभंगा : जल निकासी के लिए निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों का गुरूवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया ने निरीक्षण किया. कार्यस्थलों पर जाकर मेयर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यथा शीघ्र शहर को जलजमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया. मेयर ने अललपट्टी, डीएमसीएच, कर्पूरी चौक, पंडासराय, कबिलपुर, अधिकारी आवास, चट्टी चौक से बंबइया चौक, कटहलबाड़ी दुर्गा मंदिर से एफसीआई गोदाम तक नाला सफाई कार्य का निरीक्षण की.

इस दौरान नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह भी उनके साथ थे. श्रीमति खेड़िया ने बताया कि शहर से जल की निकासी बहुत तेजी से हो रही है. आयकर चौराहा, मिर्जापुर, टावर चौक, कादिराबाद, वीआईपी रोड तथा लक्ष्मीसागर के अधिकांश इलाके में जलजमाव समाप्त हो गया है. शेष जगहों से भी जल्द ही जल जमाव की स्थिति खत्म हो जाएगी. महापौर ने बताया कि दोनार और कंगवा गुमती के पास रेलवे लाइन के नीचे से पानी के बहाव का मार्ग संकीर्ण होने के कारण जल निकासी कार्य धीमी है.

जिन इलाके से जल की निकासी हो जा रही है, वहां तेजी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जल जनित रोगों से बचाव के लिए चूना एवं ब्लीचिंग पावडर छिड़काव के आदेश दे दिए गये हैं. निरीक्षण के दौरान नगर अभियंता रतन कुमार, अनिल चौधरी, सउद आलम, पार्षद विनोद मंडल सहित नगर निगम के कई पदाधिकारी और वार्ड पार्षद मौजूद थे.

कार्य में तेजी को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश
कहा, जल्द समाप्त हो जाएगी जलजमाव की समस्या
चूना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव
का दिया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें