दरभंगा : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र पर गुरुवार को दोनों आंख से अंधे बुजुर्ग अपने दो बच्चों के साथ सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन में हो रहे विलंब का आवेदन लेकर पहुंचे. सदर प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के चिरमरा गांव निवासी अजीजुल नद्धाफ के पुत्र बुद्धू नद्धाफ ने बताया कि एक साल से पेंशन का भुगतान प्रखंड द्वारा नहीं किया जा रहा है.
बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पेंशन की राशि भेजे जाने का इंतजार करते-करते वे थक चुके हैं. पैसा नहीं मिलने के कारण परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. पीजीआरओ सुधांशु शेखर ने सदर बीडीओ एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी से इस संबंध में अवगत होने के उपरांत पेंशन दिलवाने का भरोसा दिव्यांग नद्धाफ को दिलाया. नद्दाफ ने 22 जून को आवेदन दिया था, जिसकी सुनवाई आज छह जुलाई को थी.