27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अिभयान चला कर किया रजत जयंती समारोह का शुभारंभ

अनुमंडल का 25वां स्थापना दिवस . विधायक व अिधकारियों ने लगायी झाड़ू बिरौल : अनुमंडल का 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान चलाकर की गयी. स्वच्छता अभियान सोमवार की सुबह सात बजे स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी ने प्रखंड परिसर में लगी गंदगी की साफ-सफाई झाड़ू मार कर […]

अनुमंडल का 25वां स्थापना दिवस . विधायक व अिधकारियों ने लगायी झाड़ू

बिरौल : अनुमंडल का 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान चलाकर की गयी. स्वच्छता अभियान सोमवार की सुबह सात बजे स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी ने प्रखंड परिसर में लगी गंदगी की साफ-सफाई झाड़ू मार कर किया.
मालूम हो कि सोमवार से आरंभ तीन दिवसीय कार्यक्रम पांच जुलाई की संध्या सम्पन्न होगी. स्वच्छता अभियान में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ नागेश्वर पंजियार, राजद नेता अबुल हयात, सुपौल मुखिया शत्रुघ्न सहनी, बीडीओ रजत किशोर सिंह सहित कई लोग
मौजूद थे.
साइकिल रैली व स्वास्थ्य शिविर आज : समारोह के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह साइकिल रैली एसडीओ मो. शफीक के नेतृत्व में अनुमंडल परिसर से बाजार की दिशा की ओर निकलेगी. इसके बाद सीएचसी परिसर में स्वस्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होना है. वहीं संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें राइजिंग स्टार मैथली ठाकुर, गायिका जूली झा, क्षेत्रीय गायक माधव राय एवं चर्चित गायक मेल-फिमेल दोनों आवाज के स्वामी दुखीराम रसिया के सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद उठा सकेंगे. वहीं हास्य रस के कवि शंकर कैमुरी एवं अना देहलवी की बेहतर प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे.
दर्शकों के लिए चाक-चौबंद प्रबंध
कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मौसम के मिजाज को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यह कार्य अंतिम चरण में है. मंगलवार की सुबह तक पंडाल सज-धज कर तैयार हो जाने की संभावना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थानीय स्तर पर जदयू एवं राजद कार्यकर्ता इसे सफल बनाने में जुटे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन इसे व्यवस्थित स्वरूप देने में लगा है.
राजद के कार्यकर्ताओं से समारोह में शामिल होने का किया आह्वान :
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. अनुमंडल के रजत जयंती समारोह को लेकर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र मुखिया की अध्याक्षता में हुई.
इसमें अध्यक्ष श्री मुखिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी पांच जुलाई को बिरौल में रजत जयंती समारोह में अधिक अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनायें. बैठक में चन्द्रावली यादव, शिवधारी यादव, रामसागर यादव आदि प्रमुख थे.
बीसीसी ने प्रशासन को हराया : बिरौल. अनुमंडल के रजत जयंती समारोह के आयोजन पर पहले दिन फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी गणेश झा ने फीता काटकर किया. इस उपरांत प्रशासन एकादश एवं बीसीसी क्रिकेट के बीच मैच खेला गया. इसमें छह विकेट पर बीसीसी की टीम ने एक सौ रन बनाकर प्रशासन की टीम को हरा दिया.
डिप्टी सीएम के नहीं आने की सूचना से निराशा : स्थानीय लोग अनुमंडल पदाधिकारी मो. शफीक की इस कार्य में अहम भूमिका निभाने को लेकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने से लोगों में मायूसी जरूर छा गयी है. खासकर राजद कार्यकर्त्ता उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की एक झलक पाने और उनके कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर विशेष उत्साहित थे. इधर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए जगह-जगह शिक्षण संस्थान की ओर से तोरणद्वार लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें