35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी की स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी कहां करें आवेदन

परीक्षा समिति कह रही एमएल एकेडमी में चल रहा है कार्यालय प्रशाखा पदाधिकारी रानीपुर गांव में कार्यालय चलने का कर रहे दावा शहर से बाहर कार्यालय ले जाने का हो रहा प्रयास दरभंगा : मैट्रिक में जो छात्र अनुतीर्ण हो गये हैं वे स्क्रूटनी के लिए कहां आवेदन जमा करें, इसे लेकर यहां मामला फंस […]

परीक्षा समिति कह रही एमएल एकेडमी में चल रहा है कार्यालय
प्रशाखा पदाधिकारी रानीपुर गांव में कार्यालय चलने का कर रहे दावा
शहर से बाहर कार्यालय ले जाने का हो रहा प्रयास
दरभंगा : मैट्रिक में जो छात्र अनुतीर्ण हो गये हैं वे स्क्रूटनी के लिए कहां आवेदन जमा करें, इसे लेकर यहां मामला फंस गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का दरभंगा में वर्तमान में दो-दो जगह परक्षेत्रीय कार्यालय संचालित हो रहा है. दोनों जगह पर छात्रों को आवेदन जमा करने को कहा जा रहा है.
प्रभावित छात्र समझ नहीं रहे कि उन्हें किस जगह आवेदन जमा करना चाहिए. रविवार को प्रभात खबर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि दरभंगा में क्षेत्रीय कार्यालय एमएल एकेडमी लहेरियासराय में संचालित है. छात्रों को इसी कार्यालय में स्क्रूटनी आदि को ले आवेदन जमा करने को कहा गया है.
उधर, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अरुण कुमार झा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी दिलीप कुमार झा का कहना है कि कार्यालय अब रानीपुर गांव में दिल्ली मोड़ के निकट स्थानांतरित हो चुका है. इस स्थिति में छात्र तथा अभिभावकों के बीच उहापोह की स्थिति बन गई है.
लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी के गेट पर कर्मियों ने नोटिस टांग रखा है कि 26 जून से दह जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिया जाएगा. जबकि इसी कार्य के लिए प्रशाखा पदाधिकारी ने इसी तिथि तक दिल्ली मोड़ स्थित कार्यालय में आवेदन लिये जाने की बात कही है.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने बताया कि एमएल एकेडमी में ही क्षेत्रीय कार्यालय संचालित होने की उन्हें जानकारी है. कार्यालय किसी नये जगह पर स्थानांतरित हो गया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
समिति को बिना बताये कार्यालय का बदला स्थान : करीब एक सप्ताह पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी कार्यालय को रानीपुर ले गये. इधर कार्यालय के कई कर्मी नये कार्यालय में नहीं जाकर पुराने में ही बैठने की बात कह रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अरुण कुमार झा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने बताया कि परीक्षा समिति को मेल कर कार्यालय के स्थानांतरण की जानकारी दी जा रही है.
डीइओ को भी इससे अवगत कराया जायेगा. जब उनसे पूछा गया कि कार्यालय स्थानांतरित हुए सप्ताह से ज्यादा हो गया, बावजूद इसकी जानकारी अबतक समिति को क्यों नहीं दी गई. इस पर उन्होंने कहा कि पत्राचार किया गया था.
परीक्षा समिति पटना के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय एमएल एकेडमी लहरिया सराय में 26 जून से छह जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. इसके लिए छात्रों से मार्क्स स्टेटमेंट, प्रवेश पत्र की छायाप्रति एवं प्रति विषय 70 रूपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा अनुशंसित आवेदन लिये जाने की बात कही है. समिति के अनुसार आवेदन प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में तीन काउंटर खोले गए हैं. इसके लिए मुख्यालय से आठ सहायक कर्मियों सहित दो डाटा ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है.
मंगलवार से आवेदन स्वीकार किया जाएगा. पटना से सुनील कुमार मिश्रा, शुभ चंद्र झा, घनश्याम झा, अरुण कुमार पासवान, कृष्णचंद्र झा, राधानाथ झा, सत्येंद्र कुमार पासवान, मोहम्मद इरशाद अंसारी को यहां समिति ने भेजा है. समिति ने कहा है कि ये सभी कर्मी एमएल एकेडमी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदक स्वीकार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें