सदर : दोनार-रेलवे गुमटी से टिनही पुल तक नाला निर्माण की मांग को लेकर नाला निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना में शामिल सदस्य मांगों को दोहराते हुए जिला प्रशासन से लेकर विभागीय पदाधिकारी तक के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
राशि उपलब्ध रहने के बावजूद भी निर्माण कार्य में विलंब होने पर जिला से लेकर नगर निगम प्रशासन को लोग दोषी बता रहे थे. वक्ताओं ने नाला निर्माण के लिए आठ करोड़ रूपये की स्वीकृत प्राक्कलन के बाद भी कार्य नहीं करने की नीयत से उसमें फेर बदल कर दिये जाने की बात कही. सदस्यों ने पूर्व के स्वीकृत प्राक्कलन के आधार पर अविलंब कार्य शुरु कराने की मांग की. मोर्चा के सदस्यों ने गांधीनगर, कटरहिया, भेलूचक, कबीरचक एवं रामपुर काशी महादलित टोला सहित आदि जगहों में जलजमाव की निकासी शीघ्र कराने की मांग की.
इस दौरान एक मांग पत्र बीडीओ गंगासागर सिंह को सौंपा गया. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद प्रदीप गुप्ता, पूर्व मुखिया जयकृष्ण यादव, जदयू नेता बलदेव राम, समाजसेवी इंद्रजीत कुमार यादव, रामनारायण मोची, पवन पासवान, मुन्ना ठाकुर, छोटा मुस्लिम, मुखिया मुन्नी देवी, मनीषा कुमारी आदि शामिल थे. संचालन राजद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया.