बिरौल (दरभंगा) : बेनीपुर न्यायिक हिरासत में ले जाने के क्रम में पुलिस की आंखों में धूल झोंक अभियुक्त हाथ में लगी हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फरार अभियुक्त समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहोल निवासी छेदी खां का पुत्र मो इरशाद बताया जाता […]
बिरौल (दरभंगा) : बेनीपुर न्यायिक हिरासत में ले जाने के क्रम में पुलिस की आंखों में धूल झोंक अभियुक्त हाथ में लगी हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फरार अभियुक्त समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहोल निवासी छेदी खां का पुत्र मो इरशाद बताया जाता है.
मालूम हो कि बिरौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र बंदा चौक स्थित दो व्यवसायी जय कृष्ण राय की किराना एवं चंदन राय की प्लाइ हाउस की दुकानों में चोरी में संलिप्त अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में सुनावाई के लिए शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दो चौकीदार अभियुक्त को बेनीपुर न्यायिक हिरासत के लिये ले जा रहे थे. बताया जाता है कि दोनों चौकीदार बस स्टैंड के
िसंिघया से िगरफ्तार
बलिया रोड स्थित मदरसा में नमाज पढ़ने के लिए चले गये. आरोपित चोर को बाहर ही खड़ा कर दिया. जैसे ही चौकीदार नमाज पढ़ने मसजिद के अंदर गये, मौका देखते ही हाथ में हथकड़ी व रस्सी के साथ कैदी फरार हो गया. इसकी सूचना चैकीदार ने पुलिस पदाधिकारी को दी. इसके बाद पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है.
बता दें कि दो दिन पूर्व बंदा चौक से दो दुकानों से हजारों नगदी सहित सामग्री की चोरी कर ली थी. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सघन जांच पड़ताल के बाद दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज से चोर को उसके घर से गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के लिलहोल निवासी छेदी खां के पुत्र मो इरशाद के रूप में हुई. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुकान से चोरी नगदी एवं सामग्री उसके घर से बरामद की थी. इंस्पेक्टर जितेंद्र नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फरार कैदी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.