निगम. नये व पुराने चेहरों को मिलेगी जगह
Advertisement
दो दिन के अंदर बना लेनी होगी समिति
निगम. नये व पुराने चेहरों को मिलेगी जगह मेयर ने कहा, नियम-परिनियम का कर रही हूं अध्ययन दरभंगा : मेयर बैजयंती देवी खेड़िया के कैबिनेट में नये व अनुभवी पुराने चेहरे को जगह मिलेगी. बताया जाता है कि अंदुरूनी तौर पर नामों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है. नियमानुसार मेयर चुनाव के […]
मेयर ने कहा, नियम-परिनियम का कर रही हूं अध्ययन
दरभंगा : मेयर बैजयंती देवी खेड़िया के कैबिनेट में नये व अनुभवी पुराने चेहरे को जगह मिलेगी. बताया जाता है कि अंदुरूनी तौर पर नामों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है.
नियमानुसार मेयर चुनाव के सात दिनों के अन्दर नौ सदस्यी स्थायी समिति में पदेन महापौर व उपमहापौर के अलावा सात सदस्यों को नामित करना होता है. नौ मई को मेयर व उपमेयर का चुनाव हुआ था. सात दिन बीतने में महज दो दिन शेष रह गये हैं. मेयर श्रीमती खेड़िया ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति के गठन को शेष दो दिन बचे हैं. नियम परिनियम की संचिका मंगा ली गयी है.
अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समिति में नये व पुराने दोनों तरह के पार्षदों को जगह दिया जाएगा. निर्धारित तिथि के अन्दर सदस्यों का चुनाव कर स्थायी समिति का गठन कर लिया जाएगा.
अपर सचिव भरत
झा दिलायेंगे शपथ
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सशक्त स्थायी समिति के नामित सदस्यों को शपथ दिलाने को लेकर विभाग के अपर सचिव भरत झा को अधिकृत किया है. इसको लेकर शासन की ओर से नगर निगम प्रशासन को पत्र मिल गया है. पत्र में कहा गया है कि श्री झा नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह से शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर नामित सदस्यों को शपथ ग्रहण करावें.
कैबिनेट चुनाव का कुछ ऐसा है नियम
नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 21 की उपधारा दो के अंतर्गत दो पदेन महापौर, उपमहापौर के अलावा सात पार्षद कैबिनेट के सदस्य होंगे. उपधारा तीन के अंतर्गत महापौर के कार्य ग्रहण करने के सात दिनों के अंदर अन्य सदस्यों को नामित करना होता है. नामित सदस्यों को धारा 24 के उपधारा दो के अंतर्गत सरकार के उपसचिव स्तर से सचिव या उपसचिव स्तर के पदाधिकारियों द्वारा शपथ दिलाये जाने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement