दरभंगा : समाहरणालय में बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि शस्त्र के साथ जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उन्हें सरकारी स्तर से आवास व ऋण की सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराई जाएगी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 24 में से 23 नक्सलियों को आवास की सुविधा दे दी गई है. सिंहवाड़ा के एक नक्सली के धनाध्य होने के कारण उसकी संपत्ति व रहन- सहन के स्तर की जांच का निर्देश सीओ को दिया गया है.
इधर 18 नक्सलियों को ऋण दिलाने हेतु प्रस्ताव उद्योग विभाग के महाप्रबंधक द्वारा बैंक को भेज दिया गया है. डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि नोटिस के बावजूद जिन नक्सलियों द्वारा ऋण के लिए आदेवन नहीं दिया गया है, उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी. डीडीसी विवेकानन्द झा, वरीय उपसमाहर्त्ता शंकर शरण ओमी, विशेष कार्य पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर, उपस्थित थे.