34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रेडियो फ्रिक्वेंसी बेस्ड स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी, बैलेंस खत्म होते तुरंत नहीं कटेगी बिजली, जानें पूरी बात

स्मार्ट मीटर वाले कंज्यूमर के लिए राहत भरी खबर है. मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है, तो तुरंत कनेक्शन नहीं कटेगा. दिन के 11 से एक बजे के बीच बिजली का कनेक्शन ऑटोमैटिक कटेगा. वह भी वर्किंग डे में ही कनेक्शन कटेगा.

ब्रजेश, भागलपुर

स्मार्ट मीटर वाले कंज्यूमर के लिए राहत भरी खबर है. मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है, तो तुरंत कनेक्शन नहीं कटेगा. दिन के 11 से एक बजे के बीच बिजली का कनेक्शन ऑटोमैटिक कटेगा. वह भी वर्किंग डे में ही कनेक्शन कटेगा. छुट्टी वाले दिनों में नहीं. यही नहीं, कनेक्शन एक बार कट गया है, तो रिचार्ज करने के 15 मिनट के अंदर बिजली चालू भी हो जायेगा. जबकि, बिजली अधिकारी ने दावा किया है कि अभी दो से तीन मिनट में बिजली चालू हो जा रही है. भागलपुर शहर में इलेक्ट्रिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लग रहा है. इसकी शुरुआत तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र से हुई है. अब तक में 319 घरों में सफलतापूर्वक स्मार्ट मीटर का इस्टॉलेशन कार्य पूरा हो गया है. इस क्षेत्र में 10 हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगना है.

सिटी में लग रहा रेडियो फ्रिक्वेंसी बेस्ड स्मार्ट मीटर

सिटी में रेडियो फ्रिक्वेंसी बेस्ड स्मार्ट मीटर लग रहा है. यह मोबाइल सिम बेस्ड स्मार्ट मीटर की तुलना में बेहतर है. कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या नहीं रहेगी. दरअसल, अबतक जहां भी मोबाइल सिम बेस्ड स्मार्ट मीटर लगा है, वहां से अक्सर शिकायत मिल रही थी कि सिग्नल नहीं रहने से मीटर बंद पड़ जा रहा और बिजली नहीं मिल रही है. रेडियो फ्रिक्वेंसी बेस्ड इस मीटर का डाटा हर 15 मिनट में स्वत: सर्वर में अपडेट होगा. मीटर रीडरों की जरूरत नहीं होगी. ये मीटर बिजली बंद होने की सूचना भी कंट्रोल रूम देंगे, इससे आपूर्ति में भी और सुधार आयेगा.

कंज्यूमर खुद से देख सकेंगे रीयल डाटा

कंज्यूमर अपने घरों की बिजली का डाटा खुद से देख सकेंगे. वह जिस एप के जरिये स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करेंगे, उसमें रीयल डाटा थोड़ी-थोड़ी देर पर अपडेट होता रहेगा. यानी, कंज्यूमर, बिजली की खपत यूनिट में देख ही सकेंगे, साथ में यह भी जान सकेंगे कि घरों का लोड कितना है और कितना वोल्टेज मिल रहा है. यह सुविधा उन्हें बिहार उर्जा स्मार्ट मीटर एप पर मिलेगा. इस एप पर कंज्यूमर रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी. सुविधा एप से भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज किया जा सकता है.

बकायेदारों का बकाया भी वसूलेगा स्मार्ट मीटर

बिजली कंपनी का शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के पास करीब 350 करोड़ का बकाया फंसा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली कर्मियों को बकायेदारों से वसूली के लिए भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्मार्ट मीटर बकायेदारों से बकाया राशि वसूल कर देगी. इससे बिजली कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त होगी. इधर, राहत की बात यह होगी कि बकायेदारों को भी बकाया राशि एकमुश्त नहीं देना होगा.

जानें, कैसे स्मार्ट मीटर वसूलेगा बकाया

पुराने बकाया राशि को स्मार्ट मीटर में अपलोड कर दिया जायेगा. जितना भी बकाया राशि होगी, उसे हर दिन बिजली खपत अमाउंट के साथ रिचार्ज अमाउंट से काट लिया जायेगा. बकाया राशि को 300 दिनों में काट कर वसूल करेगा. किसी कंज्यूमर के पास अगर 10 हजार का बकाया बिल है, तो 300 दिनों में वसूली के हिसाब से एक दिन का 33.33 रुपये बनेगा. यह राशि बिजली खपत के साथ रिचार्ज अमाउंट से काट लिया जायेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें