पश्चिमी चंपारण : बगहा से वाल्मीकिनगर जा रही बोलेरो गुरुवार को वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर सिरिसिया चाती के पास पेड़ से टकरा गयी. इससे छह लोगों में चार की मौत हो गयी.
एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. नोरंगिया पुलिस एवं बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार ने पहुंच कर शवों को बोलेरो से बाहर निकाला. इस घटना में पंचागांवा निवासी व बोलेरो का चालक नंद किशोर सोनी, भरथापुर निवासी लालमोहन राम, दीपा कुमारी (पांच), कामिनी कुमारी (चार) तथा कुशीनगर की रीना देवी की मौत हो गयी है.