28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी जवान व ग्रामीणों में झड़प, एक-दूसरे को पीटा

भेड़िहरवा का मामला, पुलिस के पास नहीं आया आवेदन सिकटा : सीमा पर तैनात एसएसबी और ग्रामीणों में झड़प हो गयी. घटना कंगली थाना क्षेत्र के भेडिहरवा गांव की है. आरोप है कि एसएसबी जवानों ने ग्रामीण पिता-पुत्र की पिटाई कर दी. इससे नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसबी जवानों को पीट डाला. हालांकि […]

भेड़िहरवा का मामला, पुलिस के पास नहीं आया आवेदन
सिकटा : सीमा पर तैनात एसएसबी और ग्रामीणों में झड़प हो गयी. घटना कंगली थाना क्षेत्र के भेडिहरवा गांव की है. आरोप है कि एसएसबी जवानों ने ग्रामीण पिता-पुत्र की पिटाई कर दी.
इससे नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसबी जवानों को पीट डाला. हालांकि इस मामले में किसी गुट से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि एसएसबी के कमांडेंट का मोबाइल बंद होने से उनका पक्ष नहीं मिल सका है.
डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने फोन तो रिसीव किया किंतु कोई बात सुनने से इनकार करते हुए कहा कि अभी व्यस्त हैं. बाद में बात करेंगे. भेड़िहरवा गांव निवासी एनुल्लाह खां का पुत्र शाहरूख खां नेपाल की ओर से आ रहा था. सीमा पर तैनात जवानों ने उससे पूछताछ के दौरान पिटाई कर दी. वह जब रोते हुए घर पहुंचकर अपने पिता से ये बातें बताई तो उसके पिता पूछताछ करने जवानों के पास गया. ग्रामीणों का आरोप है कि जवानों ने युवक के पिता को भी पीट डाला. इसकी सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसबी के जवानों की पिटाई कर दी.
इधर घायल पिता-पुत्र को सीएचसी में भरती कराया गया है. जहां एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया है.
गौनाहा : सहोदरा थाना के बजड़ा बैरिया गांव एक बार फिर रण क्षेत्र बन गया. यहां दो गुटों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट में कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को नरकटियागंज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से स्थिति नाजुक देख डाॅक्टरों ने सभी घायलों को बेतिया रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार एक गुट के सुरेश यादव की भतीजी की बारात आ रही थी. लड़की का भाई कुछ सामान लेने पीपरा चौक गया था. लौटने के क्रम में रामचंद्र यादव के गुट ने उस लड़के को घेर लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते ही दोनों गुट के लोग वहां हरवे हथियार के साथ पहुंच गये. जहां जमकर मारपीट हुई और इस दौरान सात लोग जख्मी हो गये.
इसमें सुरेश यादव के गुट के दो और रामचंद्र यादव के गुट के पांच लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में वहां तनाव को देखते हुए बारात आने के समय सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व में भी यहां इन्हीं दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी और एक ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इसके बाद दूसरे गुट पर गोली चली थी. फिर 17 फरवरी 2017 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हीं लोगों के पास से हथियार की बरामदगी की थी.
इधर बीस दिनों पूर्व एक गुट पर दूसरे गुट का पत्थर लदा ट्रैक्टर थाने में पकड़वाने का आरोप लगाकर आमने-सामने आ गये थे. ग्रामीणों की मानें तो यहां यदि प्रशासन की नजरें तनिक भी डिगी तो कभी भी खूनी खेल हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें