बेतिया : शहर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये नगर परिषद चुनाव के मतगणना केन्द्र पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों के मतगणना अभिकताओ का हुजूम विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंच गया था.
हालाकि प्रवेश पहले निर्धारित वार्ड 1 से 14 तक के हीं गणना अभिकताओ का हुआ. जैसे ही घड़ी ने आठ बजायी प्रेक्षक के मौजुद्गी एवं वीडियोग्राफी के बीच बज्रगृह का सिल खोला गया ओर इवीएम गणना टेबुल पर पहंचाये गये. दस मीनट के अंतराल पर हीं गणना टेबुल पर इवीएमकीपीपी सुनाई देने लगी. जैसे जेसे इवीएम का पीपी का शोर बढ़ रहा था वैसे वैसे विजयी प्रत्याशियों के चेहरे पर चमक बढ़ती जा रही थी तो हारे हुए प्रत्याशी के अभिकर्ता या प्रत्याशी मुंह लटकाये गणना केंद्र से बाहर हो रहे थे. चुनाव परिषाम घोषित होने के बाद किसी खेमें में खुशी व जश्न का माहौल दिखा तो किसी खेमें में मायूसी दिखी.
परिणाम घोषित होने के बाद मतगणना केन्द्र के समीप निर्वाचित वार्ड पार्षदों के समर्थकों का हुजूम उमड पडा था तथा सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में जुलूस निकाला साथ हीं जीत का जश्न देर शाम तक गली मुहल्लों तथा चौक चौराहों पर निर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाते रहे.हालाकि विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी थी लेकिन उत्साहित सर्मथक आदेश की परवाह किये बिना डीजे के धून पर सड़को पर थिरक रहे थे.