चनपटिया : चनपटिया में नगर पंचायत चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार को पांच राउंड में मतगणना की जाएगी. इसकी जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि मतगणना 5 टेबुलों पर कराया जायेगा और जो 5 राउंड में होगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित और दिवाकर कुमार ने बताया कि मतगणना […]
चनपटिया : चनपटिया में नगर पंचायत चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार को पांच राउंड में मतगणना की जाएगी. इसकी जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि मतगणना 5 टेबुलों पर कराया जायेगा और जो 5 राउंड में होगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित और दिवाकर कुमार ने बताया कि मतगणना प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में कराया जाएगा.
जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना भवन के बगल में बीआरसी भवन को वज्रगृह बनाया गया है. इधर आम नागरिकों को उम्मीद है कि दोपहर के पूर्व ही मतगणना के परिणाम उन्हें मिल जायेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
मतगणना के लिए सुरक्षा की सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. इस दौरान कोई परिंदा भी पर मारना चाहे तो वह सफल नहीं होगा. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. मतगणना के मद्देनजर टिकुलिया चौक से स्टेशन जाने वाला मार्ग अवरुद्ध रहेगा. इसमें कोई वाहन नहीं चलेगा. टिकुलिया चौक पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मतगणना स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर में आम लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा की नजर भी मतगणना पर रहेगी.