बेतिया : शहर में बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त की जा रही चोरी की हुंडई कार भी जब्त की गयीहै. गिरफ्तार अपराधी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना सेमरा निवासी आंनद कुमार, सूरज कुमार एवं सुगौली थाना के सुगौली बाजार निवासी अशोक कुमार के रुप में हुई है. तीनों अंतरजिला चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि तीनों अपराधी की गिरफ्तारी संदिग्ध अवस्था में लालबाजार चौक से की गयी है. तीनों अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है. करीब एक सप्ताह पूर्व से वे शहर में चोरी के कार पर सवार होकर धूम रहे थे. शहर में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे.