बेतिया : शहर के बानूछापर में एक ही रात चोरों ने पुलिस कर्मी व सेवानिवृत विद्युत कर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर करीब 20 लाख कीमत का सामान को उड़ा ले गये. जिसमें आभूषण व घर में रखे अन्य कीमती समान शामिल है. चोरी की घटना को अंजाम […]
बेतिया : शहर के बानूछापर में एक ही रात चोरों ने पुलिस कर्मी व सेवानिवृत विद्युत कर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर करीब 20 लाख कीमत का सामान को उड़ा ले गये.
जिसमें आभूषण व घर में रखे अन्य कीमती समान शामिल है. चोरी की घटना को अंजाम तब दिया गया, जब घर में कोई नहीं था. सुनसान का लाभ उठाकर घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना की सूचना दोनों पीड़ित परिवारों को पड़ोसियों ने दी. सूचना मिलते हीं पीड़ित पहुंचे व बानुछापर ओपी थाने को चोरी की घटना की सूचना दी. सूचना मिलते हीं बानुछापर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी.
बानुछापर ओपी प्रभारी याकूब अंसारी ने बताया कि पुलिस कर्मी की पत्नी अनामिका शर्मा व सेवानिवृत विद्युत कर्मी अनिल कुमार वर्मा के भाई संदीप कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पुलिस कर्मी अशोक कुमार शर्मा के बानुछापर के देवनगर मोहल्ले में आवास है. उनकी पत्नी आनामिका शर्मा अचानक तबीयत खराब होने के कारण अपने मायके चली गयी थी. जबकि उनके पति पटना में पदास्थापित हैं. घर में कोई नहीं था. इसी बीच अनामिका को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते हीं जब वह घर पहुंची. घर के अंदर गयी,तो उनका होश उड़ गया. अलमीरा व बक्सा टूटा हुआ था.
समान इधर-उधर विखरा पड़ा था. चोर सोना-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, सोने के सिक्कों के साथ-साथ कई कीमती समान गायब है. वहीं डीइओ ऑफिस के समीप उजला टोला मोहल्ले में सेवानिवृत विद्युत कर्मी अनिल कुमार वर्मा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पड़ोसियों ने अनिल के चचेरे भाई संदीप कुमार को घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. सूचना मिलते हीं संदीप पहुंचे. देखा की समान विखरा हुआ है. अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. आभूषण व कई कीमती समान गायब थे. जबकि विद्युत कर्मी का परिवार अनिल कुमार वर्मा दिल्ली में है. जबकि उनके भाई अजीत कुमार वर्मा निजी कंपनी में कार्य करते हैं. घर में कोई नहीं था. ताला बंद था.