एचएम और सहायक शिक्षकों में हुई गुटबाजी, हुए आमने-सामने
Advertisement
राशि बंटवारा को ले शिक्षकों में जूतम पैजार, पत्थरबाजी
एचएम और सहायक शिक्षकों में हुई गुटबाजी, हुए आमने-सामने ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने सीआरसीसी से कराई पूरे प्रकरण की जांच कहा कि दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई मैनाटांड़ : विद्यालय की राशि बंटवारा के मुद्दे पर बच्चों को शिक्षा देने वाले प्राथमिक विद्यालय महुआवा के शिक्षक आपस में ही उलझ गये और […]
ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ ने सीआरसीसी से कराई पूरे प्रकरण की जांच
कहा कि दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मैनाटांड़ : विद्यालय की राशि बंटवारा के मुद्दे पर बच्चों को शिक्षा देने वाले प्राथमिक विद्यालय महुआवा के शिक्षक आपस में ही उलझ गये और शिक्षकों की गुटबाजी इस हद तक पहुंच गयी कि उनके बीच जूतम- पैजार से लेकर पत्थरबाजी तक की घटना हो गयी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रधान शिक्षक ईश्वरी प्रसाद व सहायक शिक्षक राजीव वर्मा राशि बंटवारा को लेकर आमने-सामने हो गये. बताते हैं कि एडीएम और विकास की राशि समेत अन्य की बंटवारा को लेकर यह विवाद शुरू हुआ. सहायक शिक्षक राजीव वर्मा व अन्य शिक्षकों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक विद्यालय की राशि का गबन कर लेते हैं. अन्य शिक्षकों को देना मुनासिब नहीं समझते. वहीं फ्रेंच लिए कुछ शिक्षकों की हाजिरी प्रधानाध्यापक बना देते हैं.
प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों का गुट इसी मामले को लेकर आपस में उलझ गये और स्थिति चप्प्लबाजी व पत्थरबाजी भी हुई. ग्रामीणों ने इनका तमाश देख इसकी सूचना तत्काल बीडीओ, बीइओ व पुरुषोत्तमपुर पुलिस को दी.
इस बीच बीडीओ के आदेश पर विद्यालय पहुंच सीआरसीसी सिद्धार्थ कुमार ने शिक्षकों के आरोपों को कलमबद्ध किया और कहा कि सभी मामलों को कलमबद्ध कर बीईओ को सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर ग्रामीणों की मानें तो राशि बंटवारा को लेकर आये दिन शिक्षक आपस में उलझते रहते हैं. कभी-कभी शिक्षक अपनी मर्यादा को भूलकर विद्यालय परिसर में ही हाथापाई तक कर लेते हैं. उधर प्रधानाध्यापक इस संबंध में कुछ बोलने से परहेज करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement