बेतिया, वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर में नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को एसएसबी की कार्रवाई में बरामद सामग्री से इस बात की तस्दीक होती है. इससे यह बात साफ हो गयी है कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगलों में नक्सली अपने पांव पसारने में लगे हैं.
Advertisement
वाल्मीकिनगर के जंगल में नक्सलियों की धमक!
बेतिया, वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर में नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को एसएसबी की कार्रवाई में बरामद सामग्री से इस बात की तस्दीक होती है. इससे यह बात साफ हो गयी है कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के जंगलों में नक्सली अपने पांव पसारने में लगे हैं. मंगलवार को एसएसबी ने […]
मंगलवार को एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नक्सलियों को आपूर्ति के लिए छिपाकर रखी गयी सामग्री बरामद की है. एसएसबी के 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तरसेम सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध सामान बगहा से लाकर वाल्मीकिनगर के रोहुआ नाले के पास छिपा कर रखा गया है.
उक्त सूचना के आधार पर जब एफ कंपनी रामपुरवा के जवानों ने वहां छापेमारी की, तो एक झाड़ी के अंदर छिपा कर रखा गया 35 बंडल चिंदी जो बंदूक साफ करने में प्रयोग होता है. दो जोड़ी लौंग बूट, 782 बेल्ट बकल तथा 248 सिलिंग बेल्ट, जो बंदूक को कंधे से टांगने में प्रयोग होता है, उसे जब्त किया है. कमांडेंट ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा इसे बाहर से लेकर यहां छिपाकर रखा गया था, जो मौका मिलते ही नक्सलियों के पास पहुंचा दिये जाते. माना जा रहा है कि यह सामग्री नक्सलियों के लिए लायी गयी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वाल्मीकिनगर के जंगल में नक्सली हैं? उन्होंने कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
बता दें कि विगत चार मार्च को एसटीएफ की टीम ने वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव से चंचल कुशवाहा को गिरफ्तार किया था. जिसके नक्सलियों के साथ संबंध थे. चंचल कुशवाहा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के ही शिवनाहां गांव निवासी मैनेजर भगत का पुत्र है.
उसने पुलिस को दिये अपने बयान में स्वीकार भी किया था कि चंपापुर गांव में नक्सली जमा होने वाले हैं. वही उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराने वाला था. वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया कि बरामद सामान पुलिस एवं सेना के जवान भी प्रयोग करते हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement