बैरिया : थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो चोरी की बाइक जब्त कर ली. जबकि बाइक लिफ्टर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इसमें दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में कुंदन कुमार व उसके सहयोग मिथुन कुमार को आरोपी बनाया गया है. बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तधवानंदपुर गांव में एक घर में चोरी की दो बाइक छुपा कर रखी गयी है.
सूचना के आधार पर अशोक कुमार के घर छापेमारी की गयी. जहां से हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बीआर-22 ई-5881 व एचपी37 बी-7232 जब्त कर लिया गया. वहीं इस मामले में कुंदन कुमार और उसके सहयोगी मिथुन कुमार पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. फरार लिफ्टरों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.