बेतिया : विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने बेतिया और नौतन प्रखंडों में छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इस दौरान बिजली चोरी करनेवाले आठ लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
बिजली चोरी में आठ पर प्राथमिकी
बेतिया : विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने बेतिया और नौतन प्रखंडों में छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इस दौरान बिजली चोरी करनेवाले आठ लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह कार्रवाई विद्युत सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह की ओर से गठित टीम ने किया है. रविवार […]
यह कार्रवाई विद्युत सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह की ओर से गठित टीम ने किया है. रविवार को विद्युत सहायक अभियंता ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. इसमें शहरी कनीय अभियंता गौतम कुमार, चनपटिया कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह तथा नौतन कनीय अभियंता वेद प्रकाश ओझा को शामिल किया गया है. टीम ने रविवार को नौतन प्रखंड के जगदीशपुर, जमुनिया तथा बेतिया प्रखंड के गिधौरा टोला में छापेमारी की. इस दौरान विद्युत की चोरी करते हुए आठ लोग पकड़े गये.
सोमवार को जगदीशपुर थाना में जगदीशपुर के मनीष कुमार सिंह, जमुनिया के जितेंद्र कुमार तथा मोबाइल दुकानदार आनंद कुमार समेत जमुनिया के ही हेयर कटिंग सैलून मुन्ना ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर मुफस्सिल थाना में गिधौरा टोला के चार पॉल्ट्री फार्म में बिजली चोरी कर रहे सुरेंद्र साह, संजय प्रसाद, पन्ना लाल प्रसाद तथा लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement