नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय एसएसबी ने की कार्रवाई, सभी नेपाल के निवासी
Advertisement
5.56 लाख नेपाली करेंसी के साथ तीन पकड़ाये
नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय एसएसबी ने की कार्रवाई, सभी नेपाल के निवासी मैनाटांड़ पुलिस पूछताछ में जुटी, िमले कई अहम सुराग मैनाटांड़ : प्रखंड के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात वसंतपुर एसएसबी के जवानों ने पांच लाख 56 हजार 1 सौ 30 रुपये नेपाली करेंसी के साथ तीन लोगों को दबोचने में […]
मैनाटांड़ पुलिस पूछताछ में जुटी, िमले कई अहम सुराग
मैनाटांड़ : प्रखंड के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात वसंतपुर एसएसबी के जवानों ने पांच लाख 56 हजार 1 सौ 30 रुपये नेपाली करेंसी के साथ तीन लोगों को दबोचने में सफलता पाई है. तीनों नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. एसएसबी ने तीनों नेपाली नागरिकों को मैनाटांड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुट गयी है. हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि वे तीनों नेपाली करेंसी लेकर भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहे थे. एसएसबी के 44वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश टिक्कू ने बताया कि जवानों ने यह कार्रवाई गश्ती के दौरान की.
वे तीनों सीमा के पिलर संख्या 414/2 के समीप संदिग्ध स्थिति में दबोचे गये. पकड़ाये आरोपियों की पहचान नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत परसौनी शिरा निवासी रामप्रकाश प्रसाद, पर्सा जिला के ही शिवा बरवा निवासी रामराज प्रसाद तथा इसी जिला के मिर्जापुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि पुलिस इस खुलासे में जुटी है कि उनके भारत में नेपाली करेंसी लाने की क्या मंशा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement