21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पूछताछ दूरभाष ठप, यात्री हलकान

बेतिया : जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन को मॉडल का दर्जा तो मिल गया. लेकिन संचार क्रांति को ठेगा दिखाते हुए यहां स्टेशन से संपर्क का एकमात्र दूरभाष भी ठप है. वैसे यहां सुविधाएं सामान्य स्टेशनों की भी नहीं है. अन्य दर्जनों समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं. इनमें यात्रियों के लिए सर्वाधिक […]

बेतिया : जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन को मॉडल का दर्जा तो मिल गया. लेकिन संचार क्रांति को ठेगा दिखाते हुए यहां स्टेशन से संपर्क का एकमात्र दूरभाष भी ठप है.

वैसे यहां सुविधाएं सामान्य स्टेशनों की भी नहीं है. अन्य दर्जनों समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं. इनमें यात्रियों के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण दूरभाष के बंद हो जाना आश्चर्यजनक है. यात्रियों का कहना है कि एक तो प्राय : ट्रेनों के लेटलटीफी से उनका जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ट्रेनों के इंतजार में उन्हें तीन से चार घंटे प्लेटफार्म पर ही व्यतीत करना पड़ता है. इधर रेलगाड़ियों की जानकारी के लिए पूछताछ कार्यालय का दूरभाष बंद हो जाने से उनकी समस्याएं चौगुनी हो गयी है.
इस संबंध में कई यात्रियों ने जब स्टेशन प्रबंधन से बात की तो पता चला कि दूरभाष का विपत्र की राशि जमा नहीं होने से जिला दूरसंचार प्रबंधक कार्यालय ने इस दूरभाष का कनेक्शन काट दिया है.
खास बातें
मॉडल नाम का, काम सामान्य से भी बदतर
मासिक विपत्र राशि भुगतान के अभाव में हो गया बंद
जिला दूरसंचार विभाग की ओर से जारी विपत्र की राशि का भुगतान नहीं होने से दूरभाष बंद हो गया है. इसको जल्द भुगतान कर दूरभाष चालू कराने का प्रयास जारी है.
विनय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें