27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर उतरा जनसैलाब

आयोजन. मानव चेन बना शराबबंदी पर लगायी मुहर िजले में शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला में लोगों में उत्साह दिखा. सांसद, विधायक, समाजसेवी, शैक्षणिक संस्थान व उनके बच्चे इसमें शािमल हुए. हाथ में हाथ जोड़ कर मानव चेन बनायी व शराबबंदी पर मुहर लगायी. इसको लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमा काफी तत्पर दिखा. सामान्य रूप […]

आयोजन. मानव चेन बना शराबबंदी पर लगायी मुहर

िजले में शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला में लोगों में उत्साह दिखा. सांसद, विधायक, समाजसेवी, शैक्षणिक संस्थान व उनके बच्चे इसमें शािमल हुए. हाथ में हाथ जोड़ कर मानव चेन बनायी व शराबबंदी पर मुहर लगायी. इसको लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमा काफी तत्पर दिखा. सामान्य रूप से यातायात सुचारू रहा.
बेतिया : शराबबंदी के समर्थन में जिले में शनिवार को सड़कों पर जनसैलाब उतर आया.
जिले में निर्धारित लक्ष्य 485 किलोमीटर से भी अधिक जगह घेरने को बेताब आम जनमानस सड़कों पर दिखायी दिये. कहीं कहीं तो दो दो कतार में लोग लगे हुए थे. लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में उतरकर अपना समर्थन दिखाया. इसमें सर्वाधिक संख्या स्कूली बच्चों एवं सामाजिक संगठनों की रही.
िकया शराबबंदी का स्वागत
इसके लिए सरकारी एवं निजी स्कूल-कलेज के स्टूडेंट्स के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. प़ चंपारण के सांसद, डाॅ संजय जायसवाल, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण प्रसाद, लौरिया विधायक विनय बिहारी,डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार डीडीसी राजेश मीणा समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने भी मानव शृंखला में भाग लेकर शराबबंदी का समर्थन किया. जिला प्रशासन ने करीब दो लाख लोगों के भाग लेने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें