गुस्सा. प्रखंड प्रमुखों की बैठक में अधिकार व आवंटन नहीं िमलने पर जताया रोष, कहा
Advertisement
पंचायत समिति भंग कर दे सरकार
गुस्सा. प्रखंड प्रमुखों की बैठक में अधिकार व आवंटन नहीं िमलने पर जताया रोष, कहा बेतिया : जिले के प्रखंड प्रमुखों ने राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की. आरोप लगाया कि न तो सरकार उन्हें अधिकार दे रही है और न ही पंचायतों में विकास कार्यों के लिए बजट ही भेज रही है. ऐसे में […]
बेतिया : जिले के प्रखंड प्रमुखों ने राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की. आरोप लगाया कि न तो सरकार उन्हें अधिकार दे रही है और न ही पंचायतों में विकास कार्यों के लिए बजट ही भेज रही है. ऐसे में विकास कार्य ठप सी पड़ गयी है.
प्रमुखों ने कहा कि सरकार यदि पैसा नहीं दे सकती है तो पंचायत समिति ही भंग कर दें. बुधवार को शहर के बसवरिया स्थित मधुकुंज में बैरिया प्रखंड प्रमुख मधुसूदन तिवारी के आवास पर आयोजित प्रखंड प्रमुखों की बैठक में यह बातें कही गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख महासंघ के अध्यक्ष लौरिया प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने की. प्रमुख प्रेमनाथ उरांव,
गीता यादव, वीरेन्द्र मांझी, सुनैना देवी, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, नितिन कुमार के अलावे नाजिर अहमद चंद्रशेखर सिंह समेत विभिन्न प्रखंडो के पंचायत समिति सदस्य भी उपस्थित थे. इस दौरानछह सूत्री प्रस्ताव लाया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुखों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में भले ही प्रखंड पंचायत समिति को निर्देशिका में कई अधिकार दे दिये गये है लेकिन सरकारी अधिकारी इन अधिकारों के प्रति सचेत नही है और प्रखंड प्रमुखो के साथ उपेक्षित रवैया अख्तियार किया जा रहा है.
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण विकास विभाग के पत्र 3908 दिनांक 12 जून 2004 का अनुपालन हर हाल में किया जाय. जिसमें प्रखंड स्तर पर प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से हीं प्रखंड स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की निकासी की जा रहीथी ताकि सिर्फ अधिकारियों की मनमानी नही चल सके.
प्रमुखों में बनी एकराय : बैठक में पंचायत समिति के चुनावा के बाद अभी तक किसी मद में विकास राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने पर चिंता जताते हुए प्रखंड प्रमुखों ने प्रस्ताव लाया कि यदि पंचायत समिति को बिहार सरकार पूर्व की भांति राशि विभिन्न मदों में उपलबध कराने में कोताही करती है तो प्रमुख महासंघ पश्चिम चम्पारण इकाई एक स्वर से पंचायत समिति का भंग करने की मांग करती है.
अब तक कार्रवाई नहीं : पंचायत समिति को बीआरजीएफ चौदहवीं वित आयोग एवं मनरेगा मुख्यमंत्री विकास योजना पंचम वित आयोग से 50 प्रतिशत की राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी. बैठक के दौरान बगहा एक के प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ बगहा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भेजे गये अनुशंसा पत्र पर अबतक कार्रवाई नही होने पर चिंता जताते हुए बगहा एक के बीडीओ आनंद कुमार विभूति को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की गयी.
शहर के बसवरिया में आयोजित बैठक में मौजूद जिले के प्रखंड प्रमुख .
मांग
पंचायतों को विकास कार्यों के लिए बजट व अधिकार नहीं मिलने पर प्रखंड प्रमुखों ने की सरकार की खिंचाई
राज्य सरकार प्रखंड पंचायत समिति के अिधकारों को लेकर सचेत नहीं
प्रमुखों की मांग
बीआरजीएफ व अन्य मदों से 50 फीसदी राशि दें सरकार
बगहा एक के बीडीओ को निलंबित करे प्रशासन
तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों का तबादला हो
पूर्व की व्यवस्था हो लागू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement