27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख की स्मैक बरामद

खुलासा . शहर में ड्रग्स के चल रहे कारोबार का परदाफाश नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 20 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बेतिया : शहर में नशीले ड्रग्स के कारोबार का […]

खुलासा . शहर में ड्रग्स के चल रहे कारोबार का परदाफाश

नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 20 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बेतिया : शहर में नशीले ड्रग्स के कारोबार का खुलासा हुआ है. सोमवार की सुबह पुलिस की छापेमारी में नवरंगाबाग से युवक की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा है. पुलिस ने गिरफ्तार मुहम्मद साहेब की निशानदेही पर 20 लाख रुपये की कीमत के 200 ग्राम स्मैक भी बरामद कर लिये हैं. आरोपित ने कई और अहम जानकारियां दी है. कई प्रतिष्ठित परिवारों के युवाओं में इसकी डिमांड की बात धंधेबाज ने स्वीकारी है. इसको लेकर स्मैक की अन्य खेप भी आर्डर दे दिये गये थे. पुलिस का दावा है
कि इस खुलासे से स्मैक के नेटवर्क को भेदने में मदद मिलेगी.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धंधेबाज के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान धंधेबाज साहेब के जैकेट के पॉकेट से 200 ग्राम स्मैक जब्त किया गया. जब्त स्मैक का अंतराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये कीमत आंकी गयी है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक के धंधेबाज ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उसका अंतरराष्ट्रीय स्मैक माफियाओं से सांठ-गांठ है. जिसमें रक्सौल के असलम मियां व बहाब मुखिया है.
दोनों से बेतिया शहर में स्मैक की सप्लाई देते थे. जिसे बाजार में बेचने का काम साहेब करता है. उन्होंने बताया कि स्मैक माफियाओं के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, दारोगा राजीव कुमार रजक, मोहम्मद सफरूद्दीन, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस जवान शामिल हैं.
असलम स्मैक माफिया वहाब करता है सप्लाई
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक धंधेबाज मुहम्मद साहेब ने दिये बयान में खुलासा किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्मैक माफिया रक्सौल निवासी असलम मियां है. पहले असलम ही बेतिया में स्मैक का डिलेवरी देता था. लेकिन हाल के दिनों में रक्सौल के हीं वहाब मुखिया असलम से स्मैक लेता है व बेतिया आकर स्मैक का डिलेवरी देता है.
नगर थाने में मामले का खुलासा करते एएसपी राजेश कुमार, आरोपित व पुलिस टीम.
शराबबंदी के बाद से शहर में ड्रग्स खासकर स्मैक की डिमांड काफी बढ़ गई है. अच्छे परिवारों के युवाओं में इसका चलन तेजी से बढ़ा है. वहीं बाइक लिफ्टिंग व अन्य चोरियों के मामले में गिरफ्तार नौसिखिये आरोपति युवाओं ने भी स्मैक के आदी होने की बात स्वीकारी है. इसको लेकर पुलिस को पहले से स्मैक के धंधे का अंदेशा था.
दिखे ड्रग्स, 9470027699 पर करें डॉयल
शहर में हाल के दिनों में स्मैक के धंधे बढ़ने से स्कूल बच्चे में नशे के आदी होते जा रहे हैं. बच्चों व आम लोगों पर नशे के गिरफ्त में नहीं आये व स्मैक का धंधा नहीं बढ़े. इसको लेकर शहर के हर जिम्मेवार नगारिक फौरन पुलिस को सूचना दें. स्मैक धंधेबाजों की सूचना एएसपी अभियान राजेश कुमार के मोबाइल संख्या- 9470027699 व नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार के मोबाइल संख्या-9431822383 पर सूचना दें.
ताकि समय रहते पुलिस स्मैक के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो. एएसपी ने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. उनके सूचना के आधार पर पुलिस स्मैक धंधेबाजों के खिलाफ फौरन कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें