सुनसान रास्ते से ट्रैक्टर लूट कर उसे राज्य के बाहर भेजनेवाले रैकेट के परदाफाश का दावा पुलिस ने किया है. लूट के दो ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने बरामद किया है. मौके से रैकेट में शामिल पांच अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं. जो ट्रैक्टर को लूटने के बाद उसे नदियों में छिपा देते थे.
Advertisement
लूट के बाद गंडक में ट्रैक्टर छिपाते थे लुटेरे
सुनसान रास्ते से ट्रैक्टर लूट कर उसे राज्य के बाहर भेजनेवाले रैकेट के परदाफाश का दावा पुलिस ने किया है. लूट के दो ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने बरामद किया है. मौके से रैकेट में शामिल पांच अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं. जो ट्रैक्टर को लूटने के बाद उसे नदियों में छिपा देते थे. […]
बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हाल के दिनों में ट्रैक्टर लूट की हुई घटनाओं का परदाफाश पुलिस ने की है. पुलिस ने ट्रैक्टर लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट के दो ट्रैक्टर भी बरामद कर लिये हैं. जबकि एक और ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है. लूटेरों के मार्फत खुलासा हुआ है कि ट्रैक्टर लूटने के बाद सभी उसे गंडक नदी में छिपा देते थे, फिर कुछ दिनों बाद उसे राज्य के बाहर भेज दिया जाता था. इसके लिए पूरा गिरोह काम करता था.
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि बीते दिनों सिरिसिया थाने में ट्रैक्टर लूट का मामला सामने आया था. इसके बाद शिकारपुर व चनपटिया थाना क्षेत्र में भी ट्रैक्टर लूट के प्रकरण आये. इससे पता लगा कि जिले में ट्रैक्टर लुटेरों का कोई गिरोह काम कर रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर इसकी जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान कुछ संदिग्ध पकड़े गये.
जिनसे अहम जानकारियां मिली. इसके बाद लूट में शामिल चनपटिया थाना के महना निवासी अनवर अंसारी, योगापट्टी थाना के अमैठिया निवासी फैयाज अहमद, जरलपुर निवासी धनई यादव ,
नंदलाल यादव एवं मझौलिया थाना के रामनगर बनकट निवासी अजीत प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर नवलपुर के गंडक की शाखा पुरैना घाट में छिपाकर रखी गई लूट के दो ट्रैक्टर बरामद किये गये. इसके अलावे इन आरोपितों के पास से चार मोबाइल, दो किलो चरस, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है.
मोतिहारी, गोपालगंज में भी लूट को दिया था अंजाम
एसपी ने बताया कि लूटेरों ने मोतिहारी, गोपालगंज बगहा सहित बेतिया जिलो में कई लूट कांडो को भी अंजाम दिया है. जिसकी जांच चल रही है. अन्य खुलासे भी किये जा सकते हैं.
छापेमारी दल में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ नरकटियागंज अमन कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोदसिंह चनपटिया के राजेश कुमार झा, सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर, योगापट्टी के सुभाष सिंह मनुआपुल के विजय कुमार यादव, शनिचरी के रत्नेश कुमार वर्मा, मझौलिया के ओमप्रकाश चौहान नवलपुर के राजमणि व तकनीकी सेल के पदाधिकारी शामिल रहे.
शातिरों की करतूत
गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लूट के दो ट्रैक्टर पुलिस ने किये बरामद
एक और ट्रैक्टर की खोजबीन जारी – सिरिसिया, शिकारपुर व चनपटिया थाने से लूटे गये थे ट्रैक्टर
जांच में जुटी थी पुलिस- सिकरहना नदी में छिपाया गया था लूट का ट्रैक्टर
परदाफाश
जिले में कई जगहों पर हाल में हुए ट्रैक्टर लूटकांड का पुलिस ने किया परदाफाश, गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार
बंगाल के मालदा में बेचा जाता है लूट का ट्रैक्टर
एसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने अपने दिये स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है कि वे कई जिलो में ट्रेक्टर लूट कांडको अंजाम दे चुके है. ट्रैक्टर लूट कांड को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल के मालदा में लूटे गये ट्रैक्टर को बेचा जाता है. जहां अच्छी कीमत भी मिल जाती है.
मोतिहारी जेल से रची गयी थी लूट की साजिश
एसपी विनय कुमार ने बताया कि लुटेरों का मास्टर माइंड योगापट्टी थाना क्षेत्रका बेलबनवा निवासी प्रदीप यादव है. वह आलू लूट कांड में मोतिहारी जेल में बंद है. मोतिहारी जेल से ही उसने ट्रैक्टर लूट की योजना बनायी थी . गिरफ्तार लुटेरों ने प्रदीप के इशारे पर लूट कांड को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement