24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जमीन तीन लोगों को बेच विदेश भाग रहे दंपती गिरफ्तार

मझौलिया : धोखाधड़ी से करोड़ों की जमीन बेच कर विदेश भाग रहे दंपती को मझौलिया पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से शुक्रवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को गिरफ्तार दंपती को जेल भेज दिया गया. आरोपित दंपती समेत तीन लोग पर एक ही जमीन को तीन लोगों से बेचने […]

मझौलिया : धोखाधड़ी से करोड़ों की जमीन बेच कर विदेश भाग रहे दंपती को मझौलिया पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से शुक्रवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को गिरफ्तार दंपती को जेल भेज दिया गया. आरोपित दंपती समेत तीन लोग पर एक ही जमीन को तीन लोगों से बेचने का आरोप है. पकड़े गये दंपती विदेश भागने की फिराक में थे. वहीं मामले में एक अन्य फरार आरोपित नरेंद्रजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र सिंह

एक ही जमीन तीन
सिंधु व शरणजीत कौर उर्फ तेजपाल कौर विदेश भागने की फिराक में हैं. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार को दिल्ली पहुंची और दंपती को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद दोनों अभियुक्तों को मझौलिया लाया गया और रविवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल भेजे गये दंपती पर आरोप है कि ये मझौलिया स्थित तीन कट्ठा बारह धूर जमीन को पहले से धोकराहां निवासी सेवानिवृत्त डीसीसी रामेश्वर सिंह को रजिस्ट्री कर दी. बाद में इसी जमीन को डॉ कौशल्या केसरी, जवाहर साह तथा एक अन्य को एक करोड़ 11 लाख रुपये में बेच दी. दाखिल-खारिज का आवेदन देने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. ठगी के शिकार जयप्रकाश सिंह समेत तीन क्रेताओं ने अलग-अलग धोखाधड़ी की प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं.
मझौलिया पीएचसी प्रभारी की पत्नी व कंपाउंडर के हाथ बेची
थी करोड़ों की जमीन
दाखिल-खारिज का आवेदन देने पर धोखाधड़ी का हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें