बेतिया : पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई व बेहतर संबंध के लिए बेतिया पुलिस इंडो-नेपाल की सीमाई इलाकों में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करेगी. टूर्नामेंट में ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके के बॉलीबॉल टीम हिस्सा ले सकती है. टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. एएसपी अभियान ने बताया कि बॉलीबॉल टूर्नामेंट नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा या सहोदरा थाना क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में जिले भर के बॉलीबॉल टीम हिस्सा ले सकती है.
टीमों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संबंधित थानाध्यक्षों को खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी. ताकि इस टूर्नामेंट में वे हिस्सा ले सके. एएसपी ने बताया कि यह टूर्नामेंट कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत आयोजित किया जा रहा है. सीमाई इलाकों में इसलिए इसका आयोजन किया जा रहा है,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित किया जा सके. उनकी प्रतिभा को निखार कर उनमें प्रतिस्पर्धा का संचार किया जा सके. साथ ही पुलिस से पब्लिक की बीच की दूरी को भी पटा जा सके.