नौतन : बैरिया थाना के बगही गांव के समीप तेज गति से आ रहे एक बाइक के चालक ने अठारह नवंबर को थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव निवासी सफीउल्लाह खां के 20 वर्षीय पुत्र नजरे आलम को ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.परिजनों ने उसे बेतिया के एमजेके सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां […]
नौतन : बैरिया थाना के बगही गांव के समीप तेज गति से आ रहे एक बाइक के चालक ने अठारह नवंबर को थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव निवासी सफीउल्लाह खां के 20 वर्षीय पुत्र नजरे आलम को ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.परिजनों ने उसे बेतिया के एमजेके सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति के मद्देनजर घायल युवक को पटना रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के क्रम में रविवार की रात उसकी मौत हो गयी.
सोमवार की सुबह गांव में उसका शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
बाइक चालक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी योगेन्द्र चौधरी के पुत्र सुजीत चौधरी के रूप में हुई है. बैरिया पुलिस ने घटनास्थल से बाइक संख्या बीआर22डी 4016 को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि आरोपी फरार बताया गया है.
गांव में सन्नाटा, परिजनों में चित्कार : युवक नजरे आलम का शव सोमवार की सुबह गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. पूरा गांव गमगीन होकर शव को देखने के लिए उमड़ गया. इधर मृत युवके परिजनों की चित्कार और कारूणिक क्रंदन से मातम का माहौल कायम हो गया. मृतक की परिजनों ने सोचा भी नहीं था कि घर के युवक के साथ कभी ऐसा भी होगा.