सख्ती. कचरा प्रबंधन को ले होटलों को खरीदनी होगी कंपोस्टिंग मशीन, खुद तैयार करना होगा कंपोस्ट
Advertisement
हर महीने देना होगा चार हजार टैक्स
सख्ती. कचरा प्रबंधन को ले होटलों को खरीदनी होगी कंपोस्टिंग मशीन, खुद तैयार करना होगा कंपोस्ट अब नगर परिषद शहर को क्लीन व ग्रीन बेतिया बनायेगी. कूड़े-कचरे की सफाई तो की जायेगी, ठोस अपशिष्ट को भी रि-साइकिलिंग कर उपयोग के लायक बनायेगी. साथ ही होटलों को भी कंपोस्टिंग मशीन खरीदनी होगी. शहर के दुकानदारों को […]
अब नगर परिषद शहर को क्लीन व ग्रीन बेतिया बनायेगी. कूड़े-कचरे की सफाई तो की जायेगी, ठोस अपशिष्ट को भी रि-साइकिलिंग कर उपयोग के लायक बनायेगी. साथ ही होटलों को भी कंपोस्टिंग मशीन खरीदनी होगी. शहर के दुकानदारों को मानक के अनुरूप ही प्लास्टिक के थैले का प्रयोग करना होगा. इसके लिए नप को चार हजार रुपये टैक्स देना होगा.नप बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गयी है.
बेतिया : अब बेतिया शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने की कवायद नगर परिषद प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गयी है. शहर हमेशा स्वच्छ व सुंदर रहे इसको लेकर कचरा प्रबंधन प्रबंधन की योजना नप प्रशासन की ओर से बनायी गयी है. मंलगवार को नप बोर्ड की बैठक में कचरा प्रबंधन व ठोस अपष्टिटों को रि-साइकिलिंग करने की योजना पर मुहर लगा दी गयी. नप सभापति अनीश अख्तर ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग मशीन की खरीदारी की जायेगी. कचरों को रि-साइकिंलिंग कर उपयोग में भी लाया जायेगा.
इस योजना को वृतक पैमाने पर लागू करने के लिए निजी एजेंसी को भी कचरा प्रबंधन का कार्य सौंपा जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि शहर के दुकानदारों को आइएसओ मानक के प्लास्टिक के थैले का प्रयोग करना होगा. थैला का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से प्रतिमाह की दर से चार हजार रुपया टैक्स की भी वसूली की जायेगी. उन्होंने बताया कि होटलों को भी कचरा प्रबंधन के लिए मशीन की खरीदारी करनी होगी. उन्हें कचरे का रि-साइकिलिन भी करना होगा. अगर दुकानदार व होटल नप के आदेश का अनदेखा करेंगे,तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था व जल जमाव की समस्याओं को भी उठाया. सभापति ने सभी मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे वार्ड पार्षदों को
शांत कराया. बैठक की अध्यक्षता सभापति अनीश अख्तर ने की. संचालन ईओ विपिन कुमार ने की. बैठक में उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, पूर्व सभापति
कमला देवी, जनक साह, वार्ड पार्षद सूर्यकांत मिश्र, केशव राज, अभिषेक पांडेय, आनंद सिंह, राजेन्द्र यादव, अरमान अहमद, सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, कर्मी रमन कुमार आदि मौजूद रहे.
इन योजनाओं पर नप बोर्ड ने लगायी मुहर
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में कई योजनाओं पर मुहर लगा दिया गया. जिसमें दीपावली व छठ के अवसर पर विशेष सफाई व्यवस्था करने, ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर एनजीओ की नियुक्ति, कंपोस्सिंग मशीन की खरीदारी, होटलों को खुद कचरा प्रबंधन करने व उपयोगी बनाने, शहर के दुकानदारों को मानक के अनुरूप आइएसओ की प्लास्टिक थैली आदि योजनाओं को पास कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement