होगी बहस
Advertisement
सांसद ने अब जदयू अध्यक्ष के पाले में डाली गेंद
होगी बहस सांसद बोले, खुली बहस को तैयार- चार सितंबर को चित्रगुप्त मंदिर में होगी बहस हर मुद्दे पर सांसद देंगे जवाब, दिखायेंगे सबूत बेतिया : राजनीतिक पार्टि यों के लिए फुटबाल बना शहर का छावनी ओवरब्रिज एक बार फिर चर्चा में हैं. महागंठबंधन के नेता जहां भाजपा सांसद डा संजय जायसवाल पर छावनी ब्रिज […]
सांसद बोले, खुली बहस को तैयार- चार सितंबर को चित्रगुप्त मंदिर में होगी बहस
हर मुद्दे पर सांसद देंगे जवाब, दिखायेंगे सबूत
बेतिया : राजनीतिक पार्टि यों के लिए फुटबाल बना शहर का छावनी ओवरब्रिज एक बार फिर चर्चा में हैं. महागंठबंधन के नेता जहां भाजपा सांसद डा संजय जायसवाल पर छावनी ब्रिज में राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं सांसद राज्य सरकार पर ब्रिज में अडंगा लगाने की बात कह रहे हैं. इन सभी के बीच अब सांसद डा जायसवाल ने महागंठबंधन नेताओं के खुली बहस को स्वीकार करते हुए गेंद जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही के पाले में डाल दिया है़
जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपने पीए के हवाले से सांसद ने कहा है कि जनता दल युनाईटेड द्वारा खुली बहस के लिए दिये गये चुनौती को वह स्वीकार करते हैं. इसके लिए सांसद डा़ जायसवाल ने आगामी 4 सितम्बर की तिथि निर्धारित कर दी है.
सांसद डा़ संजय जायसवाल के हवाले से उनके नीजी सहायक रंजन श्रीवास्तव की ओर से जदयू के जिलाध्यक्ष डा़ एन एन शाही को इस आशय का एक पत्र भी भेजा गया है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि बेतिया छावनी रेल ओवरब्रिज के लिए जदयू की ओर से खुली बहस की चुनौती दी गयी थी. और समय एवं तिथि निर्धारित करने की जिम्मेवारी सांसद पर छोड़ी गयी थी. जिसपर सांसद ने 4 सितम्बर की तिथि निर्धारित करते हुए नगर के चित्रगुप्त मंदिर परिसर में खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है. सांसद ने कहा है कि वह छावनी ब्रिज के मुद्दे पर हर सवालों का जवाब देने का तैयार हैं. उनके पास पर्याप्त कागजी सबूत है, जिसके माध्यम से वह छावनी ब्रिज की सच्चाई सामने लायेंगे.
जदयू अध्यक्ष बोले, 16 के बाद कर लें बहस
सांसद डा जायसवाल द्वारा 4 सितंबर को छावनी ब्रिज पर खुली बहस की तिथि तय किये जाने के मामले में जदयू जिलाध्यक्ष ने भी सांसद को पत्र लिख अपना रुख स्पष्ट कर दिया है़ फौरी तौर पर बहस से पल्ला झाड़ते हुए जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही ने 16 सितंबर के बाद बहस की तिथि तय करने की बात कही है़ दूरभाष पर हुए वार्ता में डा शाही ने कहा कि 4 से 16 सितंबर तक वह पार्टी के चुनाव में व्यस्त रहेंगे़ सांसद 16 के बाद कोई भी तारीख बहस के लिए तय कर दें, वह तैयार हैं. पीछे हटने वाले नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement