27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से बंद पड़ा है बेतिया राज का रिकार्ड रूम

भूमि संबंधी अभिलेखों के लिए दौड़ लगा रहे लोग पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा नहीं दिया जा रहा चार्ज बेतिया : बेतिया राज का रिकार्ड रूम चार महीनों से बंद पड़ा है़ जबकि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को खोला जाता है़ जिसको लेकर पश्चिम व पूर्वी चंपारण से लेकर छपरा के भगवान बाजार, रिविलगंज, […]

भूमि संबंधी अभिलेखों के लिए दौड़ लगा रहे लोग

पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा नहीं दिया जा रहा चार्ज
बेतिया : बेतिया राज का रिकार्ड रूम चार महीनों से बंद पड़ा है़ जबकि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को खोला जाता है़ जिसको लेकर पश्चिम व पूर्वी चंपारण से लेकर छपरा के भगवान बाजार, रिविलगंज, सेमरिया तथा गोरखपुर तक लोग अपने जमीन संबंधित अभिलेखों के लिए आते हैं.
मंगलवार को पहुंचे पूर्वी चंपारण के ढाका थाना के चंदन बाड़ा गांव निवासी महम्मद जहांगीर हुसैन, महम्मद सदरे आलम, शिकारपुर थाना के केहुनिया गांव निवासी शिव कुमार मिश्रा, रोआरी गांव निवासी प्रभु चौधरी, नौतन थाना के नौतन दूबे गांव निवासी ओम प्रकाश यादव, सुगौली थाना के करमोओ गांव निवासी खेदू साह,
बगहा-2 निवासी रामजी चौधरी, तुरकवलिया के सरोज सहनी, बंजरिया थाना के अजगरी गांव निवासी सविता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि हम सभी विगत चार माह से अभिलेखों के लिए दौड़ लगा रहे है़ं लेकिन अभिलेखागार बंद रहने के कारण रोज बिना कार्य के लौटना पड़ रहा है़ पूछे जाने पर मात्र यहीं जवाब मिलता है कि अभी रिकार्ड रूम बंद है़
कब खुलेगा इसका कोई पता नहीं है़ इस संदर्भ में बेतिया राज के मैनेजर मृत्युंजय कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया गया़ लेकिन बात नहीं होने पर उनका बयान नहीं मिल सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें